रायबरेली जिला पंचायत अध्यक्ष अवधेश सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर मंगलवार को रायबरेली मैदान-ए-जंग बन गई। लखनऊ- इलाहाबाद राजमार्ग पर निगोहां में स्थित टोल प्लाजा पर जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी) राकेश अवस्थी को अगवा कर हॉकी, सरियों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया। उनके सिर व शरीर अन्य के हिस्सों में गंभीर चोटें आईं हैं। वहीं सदर से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह पर फायरिंग और पथराव किया गया। 11 डीडीसी सदस्य लापता बताए जा रहे हैं। वहीं, कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा आज रायबरेली पहुंचेंगी और कांग्रेस विधायक से मुलाकात करने के साथ ही सलोन में एक जनसभा को संबोधित करेंगी। मामले में एमएलसी समेत 13 पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
खीरों क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य राकेश अवस्थी ने दर्ज कराए गए मुकदमे में बताया कि वे जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोट देने के लिए जिला मुख्यालय जा रहे थे। निगोहां टोल प्लाजा पर उनपर हमला किया गया।
पथराव व फायरिंग भी की गई। इसके बाद जबरन उन्हें दूसरी गाड़ी में बैठा लिया गया। इसी बीच विधायक अदिति काफिले के साथ जिला मुख्यालय आ रही थीं।
Leave a Reply