आपको बता दें कि लखनऊ के जिस घर में प्रियंका रहने वाली हैं वो इंदिरा गांधी की सगी मामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल का मकान है. इस मकान में महात्मा गांधी ने वट वृक्ष लगाया था.
लखनऊ. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी का लखनऊ में नया ठिकाना पूर्व कैबिनेट मंत्री स्व. शीला कौल की कोठी होगी. बता दें कि गोखले मार्ग स्थित इस कोठी को कांग्रेस महासचिव के लिए तैयार कर लिया गया है. अभी लखनऊ में प्रवास के दौरान प्रियंका होटल में ही रात्रि विश्राम करती हैं. यूपी में पार्टी को नए सिरे से खड़ा करने के लिए प्रियंका ने राजधानी में अधिकाधिक रुकने का फैसला भी किया है.
इस कोठी में महात्मा गांधी ने लगाया था वट वृक्ष
आपको बता दें कि लखनऊ के जिस घर में प्रियंका रहने वाली हैं वो इंदिरा गांधी की सगी मामी और पूर्व केंद्रीय मंत्री शीला कौल का मकान है. इस मकान में महात्मा गांधी ने वट वृक्ष लगाया था. 2 अक्टूबर को लखनऊ यात्रा के दौरान प्रियंका गांधी कुछ घंटों के लिए इस आवास पर गईं थी. कुछ महीने पहले आवास की मरम्मत हुई थी. यह घर उत्तर प्रदेश पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के कर्मचारियों के लिए बनाई गई कॉलोनी में है.
सुरक्षा है पहली प्राथमिकता
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी को एसपीजी की सुरक्षा मिली हुई है. आने वाले चुनावों को देखते हुए प्रियंका गांधी को रणनीति और जमीनी कार्रवाई के लिए सूबे में ज्यादा से ज्यादा समय बिताना होगा. इससे पहले लोकसभा चुनावों के दौरान भी प्रियंका गांधी लंबे समय तक लखनऊ और रायबरेली में रही थीं. ऐसे में वह होटल और गेस्ट हाउस में रुकी थीं.
Leave a Reply