
यूनिक समय, मथुरा। स्वाबलंबी भारत अभियान की टीम ने उद्यमिता प्रोत्साहन सम्मेलन श्री दाऊदयाल एडवोकेट सरस्वती विद्या मंदिर में लोकतंत्र सेनानी विनोद कुमार टेंटीवाल की अध्यक्षता में किया गया। इसमें युवाओं को बेरोजगारी दूर करने के टिप्स दिए गए।
सिंड आर सेटी के पूर्व निदेशक और विद्या भारती के क्षेत्रीय कौशल विकास प्रमुख वेद प्रकाश गर्ग और डॉ. गुलशन कुमार ने उद्यमता की ओर युवाओं को प्रेरित करते हुए बेरोजगारी दूर करने के गुरु दिए। संचालन अजय शर्मा ने किया। सम्मेलन में श्रीमती चारु सिंगल,पवन प्रताप सिंह एवं जयप्रकाश शुक्ला उपस्थित थे।
Leave a Reply