
यूनिक समय, मथुरा। कल्याणं करोति के प्रांगण में अव्यान अग्रवाल के जन्मदिन पर राजीव अग्रवाल एवं मंजू अग्रवाल के सौजन्य से नि:शुल्क कृत्रिम अंग और ट्राईसाइकिल वितरण शिविर का आयोजन किया गया।
भागवताचार्य संत सतानंद मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि जन्मदिन केवल उत्सव का नहीं, बल्कि सेवा, दान और तप का अवसर भी होना चाहिए। उन्होंने समाज में समानता और सदभाव बनाए रखने के लिए सभी से जीवन में सेवा और परोपकार को प्राथमिकता देने की अपील की।
कल्याणं करोति के सचिव सुनील कुमार शर्मा ने इस आयोजन के दौरान राम रतन सिंह, गोल्ड मेडलिस्ट (वर्ल्ड पैरा एथलेटिक्स ग्रैंड प्रिक्स, नई दिल्ली) को सम्मानित किया। संस्था की ओर से उन्हें 11 हजार रुपये की धनराशि भी प्रदान की गई।
इस शिविर में दिव्यांगजनों को 10 ट्राइसाइकिल, 9 बैसाखी, 12 कृत्रिम पैर, 1 व्हीलचेयर और अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। संचालन निरूपम भार्गव ने किया, जबकि हिर्देश शर्मा ने आभार व्यक्त किया। इस मौके पर राजीव अग्रवाल, मंजू अग्रवाल, शिवांग अग्रवाल, सात्विक उपाध्याय, शिखर अग्रवाल, जी.डी. विरमानी, सुमन विरमानी, अनु अग्रवाल, अभिलाषा अग्रवाल, शशि जिन्दल, अनीता शर्मा, और मोहन गर्ग सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Leave a Reply