अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र देने की मांग को लेकर धरना

यूनिक समय, मथुरा।  धनगर समाज को अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र न दिए जाने को लेकर धनगर समाज विकास समिति ने बुधवार को क्लेक्ट्रेट के सामने अनिश्चत कालीन धरना शुरू कर दिया। समिति के अध्यक्ष सतीश धनगर ने कहा कि शासनादेश में स्पष्ट आदेश है। फिर भी धनगर समाज को उनके संवैधानिक अधिकारों से वंचित किया जा रहा है।

समाज कल्याण अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा कि जाति प्रमाण पत्र बनने के लिए समाज कल्याण विभाग में दर्जनों फाइलें लंबित पड़ी हुई है। इसकी के कारण तहसील स्तर पर भी जाति प्रमाण पत्र बनने के लिए रखी धूल चाट रहीं है। श्री धनगर ने चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक धनगर समाज के लोगों के अनूसुचित जाति के प्रमाण पत्र नहीं बनते जब तक यह धरना दिया जायेगा।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*