
यूनिक समय, नई दिल्ली। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में देश के कई हिस्सों में शुक्रवार की नमाज के बाद जोरदार प्रदर्शन हुए। मुंबई, कोलकाता, पटना और लखनऊ जैसे बड़े शहरों में मुस्लिम संगठनों और आम लोगों ने सड़कों पर उतरकर अपनी नाराज़गी जताई और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
मुंबई के भायखला इलाके में स्थित चिश्ती हिंदुस्तानी मस्जिद में साइलेंट प्रोटेस्ट का आयोजन किया गया। यहां मौजूद नमाजियों ने काली पट्टियाँ बांधकर नमाज अदा की। इस प्रदर्शन में AIMIM नेता वारिस पठान भी शामिल हुए।
कोलकाता में आलिया यूनिवर्सिटी के छात्रों ने वक्फ बिल के विरोध में मार्च निकाला। छात्र विश्वविद्यालय से पार्क सर्कस तक हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर नारेबाजी करते हुए पहुंचे।
लखनऊ के बड़े इमामबाड़े के आसिफी मस्जिद के बाहर भी जुमे की नमाज के बाद प्रदर्शन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने वक्फ कानून को मुस्लिमों के अधिकारों के खिलाफ बताते हुए इसे वापस लेने की मांग की। इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
दिल्ली की जामा मस्जिद में हालांकि जुमे की नमाज शांतिपूर्वक अदा की गई और वहां कोई विरोध प्रदर्शन नहीं हुआ। लेकिन नमाज के लिए पहुंचे कुछ लोगों ने वक्फ संशोधन विधेयक पर नाराजगी ज़ाहिर करते हुए इसे मुसलमानों के अधिकारों पर हमला बताया।
देशभर में इन प्रदर्शनों के जरिए वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ नाराजगी साफ तौर पर देखने को मिली। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि यह कानून मुस्लिम समाज के हक़ों को प्रभावित करता है।
Leave a Reply