पुलवामा आतंकी हमला: पूरा देश सेना और सरकार के हर कदम में साथ: राहुल बोले

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद देशभर में गुस्से का उबाल है। एक तरह जहां देशभर में लोग पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं इस नाजुक मौके पर पूरा देश एकजुट नजर आ रहा है। सत्ता पक्ष के लेकर विपक्ष तक शहीदों को श्रद्धांजलि दे रहा है और पाकिस्तान की इस कायराना हरकतों की निंदा कर रहा है। कांग्रेस ने हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि वह शहीद जवानों के परिजनों, सुरक्षाबलों और सरकार के साथ है।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पुलवामा हमला बहुत दुखद है और पूरा विपक्ष एकसाथ जवानों और सरकार के साथ खड़ा है। पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस करने आए राहुल ने कहा, ‘आतंकवाद देश को बांटने और तोड़ने की कोशिश करता है। इस देश को कोई भी शक्ति बांट या तोड़ नहीं सकती है।’ उन्होंने कहा कि यह हमला देश की आत्मा पर हुआ है। ‘जिन लोगों ने यह हमला किया है वे इस देश को जरा सा भी चोट नहीं पहुंचा सकते हैं।’ उन्होंने कहा कि इस मसले पर हम सुरक्षाबलों, सरकार के साथ हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि, ‘यह बहुत दुखद त्रासदी है। आतंकवाद का एक ही मकसद होता है कि देश को बांटा जाए। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ इस प्रकार की हिंसा बेहद घृणित है। जिसने यह हमला किया है उनको मालूम होना चाहिए कि यह देश इन चीजों को भूलता नहीं है।’पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने भी इस आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा, ‘हम शहीद जवानों के परिवारवालों के साथ हैं। आतंकवाद के खिलाफ हमें सख्ती से पेश आने की जरूरत है। हम आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई में देश के साथ हैं।’

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*