नई दिल्ली। पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आत्मघाती हमले के बाद देश में गुस्से का उबाल है। पूरा हिंदूस्तान एक साथ एक जुबान में 40 चिताओं का हिसाब मांग रहा है। इन सबके बीच शहीद हुए देश के जांबाजों का शव उनके पैतृक स्थल पहुंचने लगा है। देश के इन शहीद लालों का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। शहीदों के अंतिम संस्कार में केंद्रीय मंत्री शामिल होंगे।
शहीद रोहिताश लांबा का पार्थिव शरीर राजस्थान के जयपुर स्थित उनके गांव गोविंदपुरा पहुंचा
शहीद रमेश यादव का पार्थिव शरीर वाराणसी के तोफापुर गांव पहुंचा, हाथों में तिरंगा लिए हजारों की भीड़ शहीद रमेश यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होने पहुंचे हुए
आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर में पुलवामा में गुरुवार को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले में 40 जवान शहीद हो गए। हमले के वक्त 2547 जवान 78 वाहनों के काफिले में जा रहे थे। इसी दौरान जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी कार से उनकी बस में टक्कर मार दी। धमाका इतना जबरदस्त था कि बस के परखच्चे उड़ गए। करीब 10 किलोमीटर तक धमाके की आवाज सुनाई दी। आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
बताया जा रहा है कि आदिल अहमद डार नाम के आतंकी ने इस काफिले पर हमले की साजिश रची थी। विस्फोटकों से भरी एक गाड़ी लेकर आए जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी आदिल ने सीआरपीएफ जवानों के काफिले की बस में टक्कर मार दी।उरी में 18 सितंबर 2016 में हुए आतंकी हमले के बाद कश्मीर में यह सुरक्षाबलों पर यह अब तक का सबसे बड़ा आतंकी हमला है। उरी हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे।
Leave a Reply