नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो रही है। इस मुठभेड़ में एक आतंकियों के मारे जाने की खबर है जबकि एक सुरक्षाकर्मी के शहीद होने की जानकारी आ रही है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों को यहां दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है और दोनों ओर फायरिंग जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षाबलों के यहां दो से तीन आतंकियों को छिपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी, जिसपर कार्रवाई करते हुए सुरक्षाबलों ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। खुद को सुरक्षाबलों से घिरता देख आतंकियों ने उनपर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उनसे आत्म समर्पण की अपील की, लेकिन वो नहीं माने और फायरिंग करते रहे। जिसके बाद सुरक्षाकर्मियों को भी आत्मरक्षा में फायरिंग के लिए विवश होना पड़ा। फिलहाल दोनों ओर से फायरिंग जारी है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं मिली है। मुठभेड़ से जुड़ी और ज्यादा जानकारी मिलने का इंतजार है। गौरतलब है आतंकियों की नापाक हरकतों के बाद घाटी में सुरक्षाबल चौकन्ना हैं और मुस्तैदी से तैनात हैं। इसके बावजूद आतंकी अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षाबलों को आंतकियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली थी। रविवार सुबह यहां हुए मुठभेड़ में पांच आतंकवादी मार गिराए गए थे। मारे गए आतंकवादियों के पास से हथियार और काफी मात्रा में गोला-बारूद बरामद किया गया था। सुरक्षाबलों को शनिवार शाम यहां के केल्लम गांव में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सेना, सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया। आतंकियों ने चारों तरफ से घिर जाने के बाद जवानों को फायरिंग शुरू कर दी। जिस पर सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में पांच आतंकवादी मार गिराए गए। वहीं उरी में रविवार रात आर्मी कैंप के पास संदिग्ध गतिविधि देखी गई थी। सतर्क सुरक्षाबलों ने तुरंत पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया। मामले में दो लोगों से पूछताछ भी की गई थी।
Leave a Reply