नई दिल्ली। 2019 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर राजनैतिक गलियारों में सियासी सुगबुगाहट दिखाई देने लगी है। सभी राजनैतिक दल राजनैतिक गलियारों में सियासी रोटियां सेकते हुए नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी और उनकी पार्टी बीजेपी ने 2019 के लिए कमर कस ली है। तभी तो पीएम मोदी सियासी रण में रणभेरी भरते हुए नजर आ रहे हैं। बता दें कि पीए मोदी आज पंजाब में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर पीएम के पंजाब पहुंचने से पहले ही इसपर राजनीति शुरू हो गई है।
दरअसल, पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पीएम मोदी के दौरे से पहले ट्वीट किया और कहा कि उन्हें किसानों की कर्ज माफी का ऐलान कर देना चाहिए अमरिंदर सिंह ने कहा कि मुझे खुशी है कि प्रधानमंत्री पंजाब के किसानों को संबोधित करेंगे। मैं कहना चाहूंगा कि प्रधानमंत्री को इस मौके पर कर्ज माफी का ऐलान कर देना चाहिए और इसी के साथ ही उन्हें स्वामीनाथन रिपोर्ट की सिफारिशों को लागू करने का ऐलान कर देना चाहिए। उन्होंने लिखा कि हमारे परेशान किसान अगर आप से कुछ सकारात्मक सुनें तो ज्यादा अच्छा होगा। कृप्या उन्हें हतोसाहित ना करें आपको बता दें कि पीएम मोदी और उनकी सरकार बीते कुछ दिनों से आम लोगों के साथ अपने आपको जोड़कर रखने की कवायत कर रही है। इसी अगुवाई में पीएम मोदी आज किसानों को साधने की कोशिश करेंगे। पीएम आज पंजाब के मलोट में किसान रैली को संबोधित करेंगे।
Leave a Reply