पंजाब बोर्ड ने जारी किया 10वीं क्लास का रिजल्ट, 95.61 प्रतिशत छात्र हुए पास

पंजाब बोर्ड 10वीं रिजल्ट

यूनिक समय, नई दिल्ली। पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। इस बार कुल 95.61% छात्र पास हुए हैं। कक्षा 10वीं की परीक्षा में कुल 2,77,746 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से 2,65,548 छात्र सफल रहे।

लड़कियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 96.85% रहा, जो लड़कों (94.50%) से अधिक है। इस साल कक्षा 10वीं में टॉप 3 स्थान सभी छात्राओं ने हासिल किए हैं।

PSEB 10वीं टॉपर्स 2025

  • अक्षनूर कौर (फरीदकोट) – 650 में से 650 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर।
  • रतिंदरदीप कौर (श्री मुक्तसर साहिब) – 650 में से 650 अंक प्राप्त कर दूसरे स्थान पर।
  • अर्शदीप कौर (मलेरकोटला) – 650 में से 650 अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर।

तीनों छात्राओं के अंक समान हैं, लेकिन उनकी आयु के आधार पर उन्हें क्रमशः पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर रखा गया है।

PSEB 10वीं परिणाम 2025 कैसे चेक करें

  • सबसे पहले PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “PSEB 10th Result 2025” का लिंक दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • अपना रोल नंबर या नाम दर्ज करें और ‘Find Result’ पर क्लिक करें।
  • आपका परिणाम स्क्रीन पर दिखेगा।
  • भविष्य के लिए परिणाम को डाउनलोड कर लें।

SMS के जरिए परिणाम चेक करें

अगर वेबसाइट धीमी चल रही हो या इंटरनेट में समस्या हो, तो आप एसएमएस के जरिए भी अपना परिणाम देख सकते हैं। इसके लिए आपको “PB” लिखकर अपना रोल नंबर (जैसे PB 2016028001) भेजना होगा 567650 नंबर पर।

पंजाब बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 10 मार्च से 4 अप्रैल 2024 तक आयोजित की गई थीं। बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. अमरपाल सिंह ने आज परिणाम घोषित किया।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*