
यूनिक समय, नई दिल्ली। कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में भारत की सोशल मीडिया स्टार नैन्सी त्यागी ने अपने फैशन लुक से खूब सुर्खियां बटोरी थीं। उन्होंने दावा किया था कि रेड कार्पेट पर पहनी गई उनकी ड्रेस खुद के हाथों से बनाई गई है। लेकिन अब इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। सिंगर और पूर्व रियलिटी शो कंटेस्टेंट नेहा भसीन ने आरोप लगाया है कि नैन्सी का आउटफिट उनकी पुरानी ड्रेस की हूबहू नकल है।
नेहा भसीन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह उसी तरह का कोर्सेट पहने नजर आ रही हैं जैसा नैन्सी ने कान्स में पहना था। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “ये ड्रेस तो कुछ जानी-पहचानी लग रही है… बस सोच रही थी।” बाद में उन्होंने एक और स्टोरी पोस्ट की जिसमें लिखा था, “सेम सेम”, और अपनी वही तस्वीर दोबारा साझा की।
मामला तब और गरमा गया जब मुंबई के बांद्रा इलाके के एक बुटीक की मालकिन सुरभि गुप्ता ने दावा किया कि नैन्सी ने वह कोर्सेट ड्रेस उनसे खरीदी थी। सुरभि ने द फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में कहा, “उसने शायद ऊपर से केप जोड़कर उसे नया लुक दिया हो, लेकिन मूल ड्रेस हमारी ही है। कोई कोलैबोरेशन नहीं हुआ था – नैन्सी ने ड्रेस खरीदी थी।”
नैन्सी त्यागी, जो अपने DIY वीडियो और खुद से कपड़े सिलने की वजह से सोशल मीडिया पर मशहूर हुई हैं, अब आलोचनाओं का सामना कर रही हैं। उन्होंने पहले इंस्टाग्राम पर बताया था कि उनकी कान्स ड्रेस तैयार करने में एक महीना लगा और यह रंग उनकी मां को समर्पित था।
हालांकि विवाद के बीच नैन्सी के फैंस अब भी उनके सपोर्ट में हैं। वे कह रहे हैं कि भले ही ड्रेस खरीदी गई हो, लेकिन उसे स्टाइल और प्रेजेंट करने का तरीका उनका था, जो काबिल-ए-तारीफ है।
Leave a Reply