स्टूडेंट्स के करियर से जुड़े सवाल, जिन्हें लेकर आप भी हैं परेशान

क्या आप चाहेंगे कि जब कोई हिंदी या भारतीय भाषा न जानने वाला डेलीगेशन या व्यक्ति आवश्यक कार्य से आपसे मिले और आप या वह एक-दूसरे की बात ही न समझ पाएं।

अक्सर युवाओं के सामने ऐसी स्थिति आ जाती है जब वो अपने करियर को लेकर दुविधा में आ जाते हैं। ऐसे ही कुछ सवाल और उनके जवाब नीचे मौजूद हैं।

मैंने ग्रेजुएशन किया है। यूपीएससी की तैयारी करना चाहता हूं, पर मुझे इंग्लिश बहुत कम आती है। क्या करना चाहिए?

-राजकुमार

यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के लिए आपको अंग्रेजी को लेकर ज्यादा परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है। दरअसल, सिविल सेवा परीक्षा में सामान्य कामकाज में काम आने वाली अंग्रेजी में सक्षम होने की जरूरत होती है और इतना तो आप भी मानेंगे कि एक सिविल सर्वेंट यानी आइएएस को अंग्रेजी समझने में थोड़ा सक्षम तो होना ही चाहिए। क्या आप चाहेंगे कि जब कोई हिंदी या भारतीय भाषा न जानने वाला डेलीगेशन या व्यक्ति आवश्यक कार्य से आपसे मिले और आप या वह एक-दूसरे की बात ही न समझ पाएं।

क्या आपको झेंप नहीं महसूस होगी? ऐसी स्थिति से बचने के लिए बिना डरे खुद को सक्षम बनाने पर ध्यान दें। एक बार संकल्प कर लेंगे, तो इसमें कोई मुश्किल नहीं है। जहां तक परीक्षा की बात है, तो सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा के सी-सैट पेपर में अंग्रेजी के कुछ परिच्छेदों पर आधारित सवाल पूछे जाते हैं। हालांकि यह पेपर केवल क्वलिफाइंग होता है। मुख्य परीक्षा में भी सामान्य अंग्रेजी का एक अनिवार्य प्रश्नपत्र होता है, लेकिन वह भी क्वालिफाइंग ही होता है यानी उसमें आपको केवल न्यू्नतम उत्तीर्णांक प्राप्त करने होते हैं। इसका स्तर भी दसवीं के स्तर का होता है।

मैंने बीए अंग्रेजी से 54 प्रतिशत अंकों से पास किया है। मेरी उम्र 30 वर्ष है। आगे किस तरह की जॉब के लिए आवेदन कर सकता हूं। कृपया मार्गदर्शन करें।

-महावीर मिश्रा, ईमेल से

आपके पास अंग्रेजी की डिग्री है, तो फिर आपको बहुत ज्यादा चिंता करने की जरूरत ही नहीं है। इसी के आधार पर तमाम नौकरियां हासिल कर सकते हैं। हां, अगर सरकारी नौकरी करना चाहते हैं, तो इसके लिए अपनी रुचि के अनुसार यूपीएससी, एसएससी, राज्य लोक सेवा आयोग, आरआरबी, बैंकिंग आदि से संबंधित प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। कहते हैं कि ‘जहां चाह है, वहां राह हैं, इसलिए प्रयास करें, कामयाबी जरूर मिलेगी।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*