नई दिल्ली। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि जेडीयू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और राजनीतिक रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने लालू यादव से मुलाकात की थी. सीएम नीतीश कुमार का दूत बनकर वे आरजेडी अध्यक्ष से 5 बार मिले थे। एक न्यूज चैनल बात करते हुए राबड़ी देवी ने कहा कि मेरे सामने ही प्रशांत किशोर ने लालू जी से कहा कि आ आप दोनों फिर से एक साथ हो जाइए. लेकिन हमने इसका विरोध किया क्योंकि हमें नीतीश कुमार पर विश्वास नहीं. मैंने ही प्रशांत किशोर को अपने घर से बाहर निकाला.राबड़ी देवी ने साफ कहा कि प्रशांत किशोर झूठ बोल रहे हैं कि उन्होंने लालू-नीतीश को एक साथ लाने की कोशिश नहीं की. बता दें कि आरजेडी चीफ लालू प्रसाद ने अपनी बायोग्राफी ‘गोपालगंज टु रायसीना: माइ पॉलिटिकल जर्नी’ में दावा किया है कि नीतीश ने महागठबंधन में वापसी के लिए कई बार अपने विश्वासपात्र प्रशांत किशोर (PK) को उनके पास दूत बनाकर भेजा था. हालांकि लालू के इस दावे के बाद जेडीयू के उपाध्यक्ष प्रशांत ने सिरे से खारिज करते हुए उन्हें झूठा करार दिया था. प्रशांत किशोर ने स्वीकार किया कि वह जेडीयू में शामिल होने से पहले कई बार लालू यादव से मिले थे, लेकिन अगर वह यह बता दें कि इस मुलाकात में क्या बातचीत हुई, तो आरजेडी सुप्रीमो शर्मिंदा हो जाएंगे.
Leave a Reply