राधाष्टमी मेला 2025: एडीजी और कमिश्नर ने की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा, अधिकारियों को दिए खास निर्देश

राधाष्टमी मेला 2025 सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा

यूनिक समय, बरसाना। एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ, मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, डीआईजी शैलेंद्र कुमार पांडेय, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने अपने -अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ राधाष्टमी मेला 2025 को सकुशल सम्पन्न कराने के उद्देश्य से लोक निर्माण विभाग के गेस्ट हाउस बैठक ली। साथ ही मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इसमें सभी विभागों से कार्य की प्रगति रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ तथा कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने अतिक्रमण मुक्त बरसाना के साथ ड्यूटी कर्मियों को समन्वय के साथ मेला ड्यूटी करने के निर्देश दिए। कमिश्नर शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि आज की साफ सफाई को देखकर नगर पंचायत तारीफ के काबिल है । हमको मेला के दौरान इससे बेहतर साफ सफाई रखनी होगी। जिससे यहां आने वाले श्रद्धालु एक संदेश लेकर जाए।

उन्होंने कहा कि नगर की सजा सजावट अच्छी होनी चाहिए। जगह-जगह सड़कों पर चूने का छिड़काव ठीक प्रकार से हो। मंदिर परिसर में ज्यादा देर तक श्रद्धालु नहीं ठहरें, वे निरंतर चलते हुए राधाजी के दर्शन करें। बुजुर्गों श्रद्धालु अंतिम दर्शन करने की इच्छा लेकर आते हैं उनको दर्शन करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। एडीजी ने कहा कि ड्यूटी पर तैनात कर्मी ड्यूटी पॉइंट नहीं छोड़ेंगे। ड्यूटी कर्मियों को अपना व्यवहार मधुर रखना होगा।

इस दौरान ड्यूटी कर्मी के सामने ड्यूटी करते हुए एक चेलेंज के साथ ड्यूटी करनी है, उनको अपना पेशेंस नहीं खोना है। सभी अधिकारी जबदस्ती वीवीआईपी नहीं बने हमें भगवान के दरबार में आएं यहां सेवा समझकर मुस्तैदी के साथ पहले अपनी ड्यूटी दें उसके बाद राधा रानी के दर्शन करें।

विद्युत विभाग को 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति निर्बाध रूप से देनी होगी। मेला क्षेत्र में सवारी ढोने में लगी बाइकें भीड़ भाड़ वाले इलाकों में नहीं चलनी चाहिए। यहां आने वाला हर श्रद्धालु भगवान का भक्त है। उनके साथ मधुर व्यवहार करें।

एडीजी अनुपम कुलश्रेष्ठ ने कहा कि राधाष्टमी मेला 2025 में बेस्ट व्यवस्था की जाय। राधा रानी कृष्ण के लिए महत्वपूर्ण है। हमारे लिए भी अहम है यहां सेवा भाव से ड्यूटी करनी हैं।

समूचे परिक्रमा मार्ग में सीसीटीवी का प्रयोग करने से भीड़ प्रबंधन करने में सहूलियत मिलेगी। मीडिया से बात करना जरूरी है। वरना छोटी सी घटना बड़ी हो जाएगी। इसका जबाब हैडक्वाटर को देना पड़ता है। मीडिया को सभी अधिकारी छोटी घटना को लेकर सही जानकारी उपलब्ध करानी चाहिए। पुलिस कर्मी व अन्य विभाग के लोग ड्यूटी के दौरान अपने फोनों से वीडियो न बनाएं। ड्यूटी कर्मी को ड्यूटी पर फोकस करना होगा। ड्रोन से मेला की निगरानी की जाय। वही मेला में महिलाओं से होने वाली छेड़खानी को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्कार्ट की तैनाती की जाय। जेब कतरों के लिए सादा कपड़ों में पुलिसकर्मी तैनात किए जाय। मंदिर परिसर में सामान की पोटली लेकर किसी को प्रवेश नहीं करने दें। इससे पहले एसएसपी श्लोक कुमार ने मेला सम्बंधित व्यवस्थाओं की जानकारी अपने उच्चाधिकारियों दी। इसके बाद मेला क्षेत्र का भ्रमण किया।

बैठक में जिलाधिकारी सीपी सिंह, मथुरा वृन्दावन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्याम बहादुर सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ पंकज कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सुरेश चंद रावत, पुलिस अधीक्षक यातायात मनोज कुमार, उप जिलाधिकारी प्राजक्ता त्रिपाठी, नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव कुमार तथा ईओ कल्पना बाजपेई आदि ने भाग लिया।

ये भी पढ़ें: Mathura News: राधाष्टमी मेले की सुरक्षा में 3000 पुलिसकर्मी तैनात, 6 जोन में बंटा मेला क्षेत्र

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*