राहुल के आरोपों पर रिलायंस की जवाब
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के आरोपों के बाद रिलायंस का जवाब सामने आया है। रिलायंस ने कहा है कि जिस ई-मेल का जिक्र राहुल ने किया उसका राफेल सौदे से कोई संबंध नहीं है। ये एयरबस और रिलायंस डिफेंस के बीच ई-मेल था और जिस MoU की बात की जा रही है वो रिलायंस और एयरबस हेलिकॉप्टर के बीच का था। इस MoU का राफेल डील से कोई संबंध नहीं है।
Leave a Reply