राहुल गांधी ने श्रीनगर के लाल चौक पर फहराया तिरंगा, राष्ट्रीय ध्वज से बड़ा दिखा उनका कटआउट

Rahul-Gandhi

भारत जोड़ो यात्रा के साथ श्रीनगर  के लाल चौक पहुंचकर राहुल गांधी  ने आज तिरंगा फहराया. स्थानीय लोगों ने भी कार्यक्रम में हिस्सा लिया.

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी  की भारत जोड़ो यात्रा आज (रविवार को) श्रीनगर  के लाल चौक पहुंची, जिसके बाद राहुल गांधी ने लाल चौक पर तिरंगा फहराया. फिर राहुल गांधी और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने स्थानीय कश्मीरी लोगों के साथ राष्ट्रगान भी गाया. इस दौरान, लाल चौक पर राहुल गांधी का एक कट आउट भी दिखा, जो हमारे देश के राष्ट्रीय ध्वज से बड़ा था.

श्रीनगर के लाल चौक से आई तस्वीरों में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी हमारे देश का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराते हुए दिख रहे हैं. इसके बाद राष्ट्रगान ‘जन गण मन’ गाया गया. राष्ट्रगान के बाद राहुल गांधी ने झंडे को सलाम भी किया.

राहुल गांधी आज शाम साढ़े 5 बजे पार्टी के प्रदेश कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस भी करेंगे. इसके बाद 30 जनवरी को श्रीनगर में इसका समापन होना है. कांग्रेस ने इसको लेकर रविवार को एक ट्वीट भी किया. उन्होंने लिखा कि एक पदयात्रा.. कन्याकुमारी से कश्मीर तक, नफरत को हराकर- दिलों को जोड़ने के लिएय असंभव सी लगने वाली भारत जोड़ो यात्रा इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. जो आज पन्था चौक से सोनवार चौक तक जाएगी और लाल चौक पर गर्व से तिरंगा फहराएगी. यात्रा जारी है और जय हिंद सब पर भारी है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*