नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ‘संविधान बचाओ’ अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला। राहुल ने कहा कि केंद्र में मोदी की सरकार आने के बाद से दलितों के प्रति अत्याचार बढ़े हैं। राहुल ने कहा कि मोदी की विचारधारा के कारण दलितों में बहुत गुस्सा है।
राहुल ने निशाना साधते हुए कहा कि जो टॉयलेट को साफ करता है, जो गंदगी उठाता है। उसका क्या अध्यात्म नहीं होता, जो वाल्मिकी समाज करता है। राहुल ने कहा कि ये हमारे पीएम की सोच है कि वाल्मिकी समाज का व्यक्ति अपने पेट के लिए नहीं बल्कि अध्यात्म के लिए काम करता है। इस दौरान वहां मौजूद कार्यकर्ताओं ने नरेंद्र मोदी मुर्दाबाद के नारे लगाए तो राहुल गांधी ने नारेबाजी करने से मना कर दिया।
राहुल गांधी के संबोधन की बड़ी बातें…
हिंदुस्तान में अलग-अलग धर्म हैं, विचारधाराएं हैं। दुनिया कहती थी कि हिंदुस्तान का संविधान, सुप्रीम कोर्ट, विधानसभा, संसद का कोई मतलब होता है। बाकी देश हमारी ओर देखते थेः राहुल गांधी
2019 में देश की जनता मोदी जी को अपने मन की बात बताएगी। आपने नोटबंदी करके, GST लागू करके अर्थरव्यवस्था की धज्जियां उड़ा दींः राहुल गांधी
उन्नाव में रेप हुआ। मोदी जी ने बीजेपी के विधायक के खिलाफ नहीं बोले। IMF के चीफ ने कहा कि मोदी जी आप महिलाओं के लिए काम नहीं कर रहे हैं।
मोदी जी ने अपने सांसदों से कहा कि तुम प्रेस वालों को मसाला देते हो। चुप हो जाओ। देश सिर्फ मेरे मन की बात सुनेगा। संसद में कोई नहीं बोलेगा, सिर्फ नरेंद्र मोदी बोलेगा, और अपने मन की बात बोलेगाः राहुल गांधी
पहली बार चार जजों को जनता के सामने आकर न्याय मांगना पड़ा। सुप्रीम कोर्ट को कुचला जा रहा है। नरेंद्र मोदी जी पार्ल्यामेंट में खड़े होने से घबराते हैं। संसद में 15 मिनट की मेरी स्पीच करा दीजिए। मैं राफेल और नीरव मोदी की बात करूंगा। मोदी जी खड़े नहीं हो पाएंगेः राहुल गांधीअगर सुप्रीम कोर्ट है, हाई कोर्ट है तो इनकी नींव संविधान है। आज आरएसएस के विचारधारा के लोग हर संस्थान में डाले जा रहे हैंः राहुल गांधी
कांग्रेस पार्टी ने गुजरात में दलितों पर अत्याचार पर आवाज उठाई। इस देश में दलितों की, महिलाओं की रक्षा कौन करता है। यह संविधान इन सबकी रक्षा करता है। संविधान को कांग्रेस पार्टी ने और आंबेडकर जी ने लिखा और हिंदुस्तान ने दियाः राहुल गांधी
Leave a Reply