![राहुल गांधी राहुल गांधी](https://sp-ao.shortpixel.ai/client/to_webp,q_glossy,ret_img/https://uniquesamay.com/wp-content/uploads/2025/02/Uniform-Civil-Code-UCC-implemented-in-Uttarakhand-now-these-changes-will-happen-73-678x381.jpg)
यूनिक समय, नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज दोपहर 12:30 बजे दिल्ली के कॉन्स्टिट्यूशन क्ल्ब में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इस दौरान कांग्रेस नेता सुप्रिया सुले और शिवसेना उद्धव गुट के सांसद संजय राउत भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। हालांकि, इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी किन मुद्दों पर बोलेंगे, इसका खुलासा अभी तक नहीं किया गया है।
हाल ही में, राहुल गांधी ने लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर बोलते हुए केंद्र सरकार को जमकर घेरा था। उन्होंने बेरोजगारी, महंगाई और जीडीपी में गिरावट जैसे मुद्दों पर सरकार से सवाल किए थे। इसके अलावा, उन्होंने ‘मेक इन इंडिया’ पहल की असफलता पर भी चिंता जताई थी।
राहुल गांधी का कहना था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण में ‘मेक इन इंडिया’ का जिक्र तक नहीं किया और यह स्वीकार करना चाहिए कि यह पहल विफल रही है। उन्होंने कहा कि मैन्यूफैक्चरिंग क्षेत्र में जीडीपी का हिस्सा 2014 में 15.3 प्रतिशत था, जो अब गिरकर 12.6 प्रतिशत हो गया है, जो पिछले 60 सालों में सबसे कम है। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस उन मुद्दों पर सरकार को घेरने का एक और प्रयास हो सकता है, जो कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों के लिए महत्वपूर्ण रहे हैं।
Leave a Reply