
यूनिक समय, नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया, जहां शादी से ठीक पहले एक युवक अपनी होने वाली सास को लेकर फरार हो गया। यह घटना अब तब चर्चा का विषय बनी हुई है, क्योंकि दोनों फरार प्रेमी बुधवार को अचानक थाने पहुंच गए।
राहुल नाम का युवक और उसकी प्रेमिका सपना, जो उसकी होने वाली सास भी है, बीते 6 अप्रैल को घर से भाग गए थे। शादी की तैयारियों के बीच सपना की बेटी की शादी राहुल से तय थी, जो आज यानी 16 अप्रैल को होनी थी। लेकिन शादी से नौ दिन पहले ही राहुल और सपना फरार हो गए।
दोनों के फरार होने के बाद राहुल की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसी थाने में दर्ज करवाई गई थी, जहां बुधवार को दोनों खुद चलकर पहुंचे। पुलिस ने उन्हें थाने में अलग-अलग बैठा दिया है और फिलहाल किसी को उनसे मिलने की इजाजत नहीं दी गई है।
बताया जा रहा है कि भागने के बाद दोनों बिहार चले गए थे और मंगलवार को राहुल की एक रिश्तेदार से फोन पर बात होने पर उन्होंने वापस लौटने की सलाह दी।
गौर करने वाली बात यह है कि यह पहला मामला नहीं है, जब राहुल इस तरह किसी महिला के साथ भागा हो। एक साल पहले भी वह एक महिला को लेकर भाग चुका था, हालांकि उस समय कोई पुलिस शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई थी।
राहुल को फरार कराने में उसके दोस्तों ने भी मदद की थी, जो उन्हें बाइक से कासगंज रेलवे स्टेशन तक छोड़ने गए थे। पुलिस ने अब इन दोस्तों के साथ-साथ राहुल के जीजा को भी हिरासत में लिया है। साथ ही, संभावना जताई जा रही है कि दोनों गुजरात भी गए हो सकते हैं, जिसके चलते पुलिस की एक टीम वहां भी भेजी गई है।
Leave a Reply