मथुरा में किराने की दुकानो पर छापों से खलबली मची

मथुरा। जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने नवीन फल मंडी स्थित एक दर्जन से अधिक किराना स्टोरों पर छापे मारकर सैंपिल लिए। इस कार्यवाही से व्यापारियों में खलबली मच गई।

बृजवासी गुड वाले, नितिन खंडेलवाल किराना स्टोर, दुर्गेश किराना स्टोर ,अनिल किराना स्टोर, महेश अग्रवाल किराना स्टोर, प्रमोद अग्रवाल किराना स्टोर आदि से बेसन के दो, सरसों तेल के दो,राइस ब्रान रिफाइंड आॅयल का एक, अरहर दाल के तीन, गुड़, हल्दी पाउडर,गजक, एवं अनार दाना गोली के दो नमूना जांच के लिए भरे। 15 नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा जाएगा। सभी कारोबारकर्ताओं को खाद्य पदार्थों के सही रख रखाव के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। कार्यवाही में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी एस पी तिवारी, खाद्य सुरक्षा अधिकारी गजराज सिंह मुकेश कुमार, एसएस निरंजन, डॉ. सोमनाथ तथा सविता शर्मा आदि शामिल थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*