यूनिक नई दिल्ली। भारतीय रेल का नेटवर्क दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्कों में शामिल है। जिसके जरिए लाखों यात्री प्रतिदिन भारतीय रेलवे द्वारा चालाई जा रही ट्रेनों सफर करते है। रेलवे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधाओं के लिए कई कदम उठाता है। यदि रेल दुर्घटना में किसी यात्री की मौत हो जाती है या चुटैल हो जाता है, तो रेलवे बीमा कवर भी देता है। रेलवे की इस सुविधा को रेलवे ट्रेवल इंश्योरेंस कहते हैं।
रेल यात्री दस लाख रुपये तक का यह बीमा एक रुपये से भी कम प्रीमियम चुका कर ले सकते हैं। रेलवे ट्रैवल इंश्यारेंस उन यात्रियों को मिलता है जो ऑनलाइन रेल टिकट बुक करते हैं। यह सुविधा हर यात्री के लिए उपलब्ध है। लेकिन बहुत कम लोग ही रेलवे की इस खास सुविधा का लाभ उठाते हैं।
जब आप ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग करते हैं, तो वेबसाइट पर रेलवे ट्रैवल इंश्योरेंस का ऑप्शन आता है। तो इंश्योरेंस ऑप्शन को जरूर चुने। बीमा के लिए आपसे बस कुछ पैसे ही लिए जाएंगे। जब आप इंश्योरेंस ऑप्शन को चुनेंगे तो आपकी ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर पर एक लिंक आएगा। यह लिंक बीमा कंपनी का होता है। इस लिंक पर जाकर नॉमिनी की डिटेल जरूर भरें। रेलवे ट्रेवल इंश्योरेंस लेने के लिए यात्री को किसी तरह के दस्तावेज नहीं देने होते हैं। बीमा पॉलिसी में नॉमिनी होने पर ही बीमा क्लेम मिलता है।
Leave a Reply