यूनिक समय। किशमिश शरीर के लिए बहुत फायदेमंद है। आपको डेली किशमिश खानी चाहिए। आइये जानते हैं कितनी किशमिश रोजाना खानी चाहिए और कैसे खानी चाहिए।
Raisins For Health: किशमिश को अपनी डाइट में जरूर शामिल करें. रोजाना किशमिश खाने से कई फायदे मिलते हैं. किशमिश काफी सस्ती, हेल्दी और टेस्टी होती हैं. ये सबसे सस्ते ड्राई फ्रूट्स में शामिल है. अंगूर और बैरीज को सुखाकर किशमिश तैयार की जाती हैं. किशमिश में काफी पोषक तत्व पाए जाते हैं. किशमिश में अच्छी मात्रा में प्रोटीन, आयरन और फाइबर पाया जाता है. रोजाना किशमिश खाने से शरीर में विटामिन बी6, कैल्शियम, पोटैशियम और कॉपर की कमी को पूरा किया जा सकता है. किशमिश खाने से शरीर को भरपूर एंटीऑक्सीडेंट और एंटीबैक्टीरियल गुण मिलते हैं. किशमिश में विटामिन ई और हेल्दी फैट भी पाया जाता है. आपको किशमिश जरूर खानी चाहिए ।
किशमिश खाने का सही तराकी
वैसे किशमिश को आप ऐसे ही खा सकते हैं, लेकिन इसका भरपूर फायदा पाने के लिए आप किशमिश को भिगोकर खाएं. रातभर किशमिश को भिगो दें और सुबह खाली पेट किशमिश और उसका पानी पिएं. इससे शरीर में आयरन की कमी दूर होती है. इस तरह किशमिश खाने से हीमोग्लोबिन तेजी से बढ़ता है. इससे सभी पोषक तत्व शरीर को मिलते हैं।
Leave a Reply