
यूनिक समय, नई दिल्ली। इंदौर के व्यवसायी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में पुलिस की जांच अब एक रहस्यमय काले बैग पर टिक गई है, जिसे आरोपी सोनम रघुवंशी हत्या के बाद लेकर भागी थी। बताया जा रहा है कि इस बैग में सोनम के तीन मोबाइल फोन थे, जिनमें कई अहम राज छुपे हो सकते हैं। लेकिन जब उसे गाजीपुर में पकड़ा गया, तो उसके पास ना तो बैग मिला और ना ही कोई मोबाइल फोन।
पुलिस का मानना है कि सोनम ने गिरफ्तारी से पहले इस बैग को कहीं छिपा दिया था। अब जांच एजेंसियां उन सभी स्थानों की तलाशी ले रही हैं, जहां-जहां सोनम राजा की हत्या के बाद गई थी। इनमें इंदौर में वह फ्लैट भी शामिल है, जिसे राज कुशवाहा के दोस्त ने किराए पर लिया था। हत्या के बाद सोनम वहीं कुछ समय रुकी थी।
मामले में एक और बड़ा खुलासा यह हुआ है कि ‘संजय वर्मा’ नाम से इस्तेमाल हो रही सिम का असली उपयोगकर्ता राज कुशवाहा था। सोनम की कॉल डिटेल्स खंगालने पर सामने आया कि वह शादी से पहले ‘संजय वर्मा’ से लगातार संपर्क में थी और शादी के बाद भी यह संपर्क जारी रहा। पुलिस के अनुसार, सोनम ने उसे सौ से ज्यादा बार कॉल किया था।
पुलिस अब उस टैक्सी ड्राइवर की भी तलाश कर रही है, जिसने सोनम को इंदौर से गाजीपुर पहुंचाया था। इसके साथ ही मेघालय पुलिस की एक टीम ने सोनम के घर पर साढ़े दो घंटे तक तलाशी अभियान चलाया और कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं। जांच में मिले एक सूटकेस से कई जरूरी कागजात भी बरामद हुए हैं।
पुलिस का दावा है कि सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर राजा की हत्या की साजिश रची और तीन अन्य लोगों को पैसे देकर वारदात को अंजाम दिलवाया। फिलहाल, सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, लेकिन काले बैग की तलाश इस केस की कड़ी को जोड़ने में सबसे अहम साबित हो सकती है।
Leave a Reply