
यूनिक समय, नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के इंदौर निवासी कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में सामने आया कि इस हत्याकांड की साजिश खुद राजा की पत्नी सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर रची थी। मामले में सोनम, राज और तीन अन्य सुपारी किलर्स सहित कुल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
राजा और सोनम की शादी के बाद दोनों हनीमून पर मेघालय के शिलांग गए थे। लेकिन 23 मई को दोनों रहस्यमयी ढंग से लापता हो गए। करीब दस दिन बाद, 2 जून को राजा की लाश बरामद हुई जबकि सोनम का कुछ पता नहीं चल पाया था। इस घटना के बाद कई राज्यों में सोनम की तलाश की गई, जो आखिरकार उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक ढाबे पर मिली और पुलिस ने उसे हिरासत में ले लिया।
सोनम की गिरफ्तारी के बाद हत्या की पूरी साजिश का खुलासा हुआ। पुलिस के मुताबिक, सोनम और उसका प्रेमी राज पहले से एक-दूसरे को जानते थे और उनके बीच प्रेम संबंध थे। राज ने हत्या के लिए तीन सुपारी किलर्स — आकाश, विशाल और आनंद — को हायर किया। हालांकि राज खुद शिलांग नहीं गया, लेकिन वह लगातार सोनम के संपर्क में था और फोन पर पूरी योजना को निर्देशित करता रहा।
सोनम ने योजना के मुताबिक राजा रघुवंशी को शिलांग की एक सुनसान सड़क पर ले जाकर तीनों हत्यारों के हवाले कर दिया। वहां तेज धारदार हथियारों से राजा की हत्या कर दी गई। हत्या के बाद चारों — आकाश, विशाल, आनंद और सोनम — शिलांग से गुवाहाटी पहुंचे और वहां एक रात रुकने के बाद अलग-अलग दिशाओं में फरार हो गए।
पुलिस ने जब सोनम की कॉल डिटेल खंगाली, तो राज कुशवाहा से लगातार संपर्क की जानकारी मिली। इसके बाद पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया।
अब इन सभी आरोपियों को शिलांग लाकर अदालत में पेश किया जाएगा, जिसके बाद पुलिस उनकी रिमांड लेगी। पुलिस का कहना है कि आगे की जांच में और भी खुलासे हो सकते हैं।
Leave a Reply