संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा। राजाधिराज ठाकुर द्वारिकाधीश महाराज ने त्रियोदशी के दिन बगीचा में विराजमान होकर भक्तों के संग होली खेली। होली के मनोहारी झांकी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़ पड़े। हर कोई ठाकुरजी के संग होली खेलने के लिए लालयित दिखाई दे रहा था।
मीडिया प्रभारी राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया कि मंदिर में पिछले एक माह से ब्रज के रसिया गायन और ठाकुर जी को विभिन्न प्रकार से होली खिलाने का कार्यक्रम चल रहा है। यह क्रम 28 मार्च तक निरंतर जारी रहेगा। 28 मार्च को प्रात: 10:30 बजे से 11:30 बजे तक ढोल महोत्सव का कार्यक्रम होगा।
उसके पश्चात ठाकुर जी की सेवा अंदर ही अंदर चलती रहेगी। कहने का तात्पर्य है कि 28 मार्च को 11:30 बजे के बाद मंदिर ठाकुर द्वारिकाधीश के दर्शन नहीं खुलेंगे और 29 मार्च को यथावत दर्शन खुलेंगे। इस अवसर पर मंदिर के मुखिया सुधीर कुमार अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद पाठक, बी एन चतुर्वेदी समाधानी , ब्रजेश, सत्यनारायण रोकडिया , बलदेव भंडारी, अजय भट्ट तथा अमित चतुर्वेदी आदि ने सभी व्यवस्थाओं को संभाला।
Leave a Reply