राजस्थान के अलवर में पति के सामने महिला के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म मामले में पुलिस ने चार्जशीट दाखिल कर दी है। पुलिस ने मामले से जुड़े छह आरोपियों के खिलाफ अदालत में चार्जशीट दाखिल की है। पांच आरोपियों ने महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और छठवें आरोपी ने वारदात का वीडियो बनाया था।
वहीं कांग्रेस का कहना है कि इसका राजनीतिकरण करना गलत है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं भाजपा के राज्यसभा सासंद किरोड़ी लाल मीणा ने मामले की सीबीआई जांच कराने के लिए प्रदर्शन किया था। घटना के सभी छह आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
बता दें कि अलवर में पांच लोगों ने मिलकर एक महिला से उसके पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म किया था और पुलिस ने चुनाव की वजह से मामले को चार दिन तक दबाए रखा। गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सामूहिक दुष्कर्म पीड़िता से मुलाकात की थी। पीड़िता से मिलने के बाद उन्होंने कहा था कि ये मुद्दा उनके लिए राजनीतिक नहीं है।
राहुल ने पीड़िता को जल्द इंसाफ का भरोसा दिलाते हुए कहा, ‘जैसे ही घटना के बारे में सुना, मैंने अशोक गहलोत जी से बात की। ये मेरे लिए राजनीतिक मुद्दा नहीं है। मैं पीड़ित परिवार से मिला। उन्होंने इंसाफ की बात कही जो होके रहेगा। गुनहगारों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।’
Leave a Reply