राजस्थान की राजनीतिक लड़ाई ऑडियो टेप सामने के आने के बाद और तेज हो गई है। इस टेप में संजय जैन का नाम प्रमुखता से सामने आ रहा है। ऑडियो टेप कांड में गूंज रहा नाम संजय जैन आखिर है कौन? जानकारी के मुताबिक ऑडियो टेप का ये सूत्रधार संजय जैन बीकानेर जिले के लूणकरनसर का रहने वाला है। ये शख्स कई साल से नेताओं और अफसरों को साधने का माहिर खिलाड़ी रहा है।
संजय के लीक हुए ऑडियो से इसके इलाके के हर व्यक्ति हैरान हैं। लोग बताते हैं कि संजय कुछ साल पहले बीकानेर में तैनात रहे एक आइपीएस से नजदीक बढ़ाने में कामयाब हुआ। इसके बाद कांग्रेस और बीजेपी नेताओं से जयपुर-दिल्ली में मिलना और काम निकलवाने के लिए जाना-जाने लगा। वह पैसे के अलावा हर तरह के प्रलोभन देकर अफसरों और नेताओं को साधने की कोशिश करता है।
देवरिया: रिश्वत नहीं दी तो 6 साल के मासूम से खिंचवाया स्ट्रेचर, शर्मनाक
हालांकि उसके पैतृक कारोबार से कोई लेना-देना नहीं था। संजय से पिछले कुछ महीनों में फोन पर बातचीत करने वाले और व्यापारिक लेन-देन करने वाले भी टेप कांड के सामने आने के बाद से डरे हुए हैं।
पुलिस के सूत्र बताते है कि संजय जैन के बारे में एसओजी ने जानकारी ली है। श्रीगंगानगर-बीकानेर हाइवे पर संजय जैन ने कुछ समय पहले ही एक करोड़ रुपए से ज्यादा की जमीन का सौदा करना भी सामने आया है। जिस पर वह गोदाम बनाने की तैयारी कर रहा था।
केंद्रीय मंत्री शेखावत को नोटिस, सीएम गहलोत पर लगाया बड़ा आरोप, जानिए पूरा मामला
वहीं, संजय जैन के पुराने साथी बताते है कि पहले संजय फिल्मों में एक्टर बनना चाहता था। 2002 में मुम्बई गया और तीन साल बाद वापस लौटा। इसके बाद कुछ साल दुकान पर बैठा और फिर राजनीति में सक्रिय हुआ। युवक कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष बना। 2008 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की टिकट के लिए दावेदारी भी की। विधायक बनने का सपना देखने वाला संजय हर बार चुनाव में टिकट के लिए सक्रिय भी होता रहा लेकिन, सफलता नहीं मिली।
Leave a Reply