यूनिक समय, गोवर्धन। श्री रामलीला कमेटी के तत्वावधान में श्रीराम बरात निकाली गई। बैंड बाजों की भक्तिमयी धुन के मध्य दशरथ के दुलारे घोड़ी पर सवार होकर निकले। समूचा वातावरण भक्ति से ओत-प्रोत नजर आया। गिरिराज महाराज की नगरी भगवान श्रीराम के जयकारों से गुंजायमान हो उठी। रामबारात का जगह-जगह पुष्पवर्षा कर व आरती उतारकर स्वागत किया गया।
पूर्व चैयरमेन गौर गोपाल मुखिया ने मोहनजी मंदिर में आरती उतारकर रामबारात का शुभारंभ किया। डीग अड्डा, बडा बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, मोदी खाना, हाथी दरवाजा, चकलेश्वर, दसविसा बाजार, सौंख अड्डा होकर दानघाटी मंदिर (रतनभवन) भोला टाल वालों के यहां स्थित जनकपुरी पहुँची। इस अवसर पर शिव ताण्डव, राजा दशरथ, ऋषि विश्वामित्र आदि झांकी शोभायमान रहीं। जनकपुरी में स्वागत समाजसेवी चौ. भगवान सिंह सैनी ने किया।
विधि-विधान से मंत्रोचारण के बीच जानकी विवाह सम्पन्न हुआ। इस मौके पर रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. संजीव कौशल, महामंत्री चौ. वृजेन्द्र सैनी, कोषाध्यक्ष आदेश अग्रवाल, खजांची डा. विनोद दीक्षित, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनसुखा सैनी, दिलीप शर्मा, अजय अग्रवाल टाल वाले, घनश्याम अग्रवाल, वांचेलाल, नगर पंचायत चैयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार, सत्यप्रकाश मित्तल, शीतल सैनी, गोवर्धन प्रेस से बैद्य वनबिहारी भारद्वाज, केशव सैनी, हरभान सिंह, सियाराम शर्मा, जितेंद्र प्रोहित एवं पंकज मुखिया आदि मौजूद थे।
Leave a Reply