राम-राम बोलकर बदमाशों ने युवक को मारी पांच गोलियां, कुछ द‍िन पहले हुआ था झगड़ा

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना गाजियाबाद के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर की है। बता दें कि मुरादनगर इलाके के चित्तौड़ा गांव का रहने वाला गौरव मंगलवार की सुबह बाइक से अपनी दुकान जाने के लिए निकला था। तभी ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के पास उसे बाइक सवार बदमाशों ने रोका और राम-राम बोला। फिर एक के बाद एक पांच गोलियां गौरव को मारी गईं। गोलियां लगने से गौराव की मौके पर ही मौत हो गई।

कुछ द‍िन पहले हुआ था झगड़ा

गौरव के परिजनों की मानें तो उसका गांव के ही विक्की से किसी बात को लेकर कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था। मृतक के भाई अतुल के अनुसार जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उसी के गांव के विक्की नाम के युवक ने हत्या की है। बता दें कि 5 गोलियां मृतक को मारी गई थी जिससे उसकी मौत हो गई।

क्या कहा पुलिस ने

वहीं, एसएसपी गाजियाबाद सुधीर कुमार का कहना है कि गांव के ही लोगों के द्वारा हत्या करने की बात सामने आ रही है। जैसे ही परिवार रिपोर्ट दर्ज कराएंगे, आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। प्रथम दृष्टया मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*