
यूनिक समय, मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना के आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त के अथक प्रयासों के परिणामस्वरूप रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल द्वारा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में जनपद के 25 परिषदीय विद्यालयों का छात्र संख्या एवं निपुण के आधार पर चयन कर सभी 25 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को स्मार्ट टीवी वितरित किए।
नगर क्षेत्र मथुरा के प्राथमिक विद्यालय गोविंदपुर, प्राथमिक विद्यालय श्रद्धानंद, राया के यूपीएस लोहवन, यूपीएस रायपुरा, नौहझील के पीएस विद्यूनी, पीएस लोहई, नंदगांव से यूपीएस राकोली, यूपीएस चिकसोली, मथुरा से पीएस बाटी सेकंड, पीएस बाजना, मांट से पीएस ड़हरुआ, पीएस बेगमपुरा, गोवर्धन से पीएस देवसेरस प्रथम, यूपीएस राधाकुंड सहित फरह, छाता, चौमुंहा व विकास खंड बलदेव के दो स्कूलों को भी स्मार्ट टीवी मिले हैं।
प्राचार्य डायट राजेन्द्र बाबू और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने रमनलाल शोरावाला पब्लिक स्कूल के प्रबंधकों का आभार व्यक्त किया है।
Leave a Reply