रामायण में महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे इस अभिनेता का हुआ निधन

नई दिल्ली। लॉकडाउन के बीच जहां पूरा देश घर में बैठकर नेशनल टीवी पर ‘रामायण’ का आनंद ले रहा है वहीं, दूसरी ओर रामायण में सुग्रीव और बालि का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी के निधन से पूरा देश सदमे में है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक श्याम सुंदर कलानी का निधन पंचकूला के नजदीक कालका में गत रविवार को हुआ था, वह लंबे समय से कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे। श्याम सुंदर कलानी के निधन पर रामायण में राम और लक्ष्मण का रोल निभाने वाले अरुण गोविल और सुनील लहरी ने श्रद्धांजलि दी है।

80 के दशक के फेमस धारावाहिक रामायण में सुग्रीव और बालि का रोल निभाने वाले श्याम कलानी ने अपने अभिनय से लोगों के दिलों को जीत लिया था। उनका निधन उस समय हुआ जब लॉकडाउन की वजह से लोग घरों में बंद हैं और रामायण का प्रसारण दोबारा शुरू किया गया है। श्याम कलानी के निधन से देश को झटका तो लगा ही है, साथ ही साथ उनकी आत्मा की शांति के लिए देशवासी दुआ भी कर रहे हैं।

रामायण में राम का रोल करने वाले अरुण गोविल ने ट्वीट करते हुए सुग्रीव यानी श्याम कलानी को श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने लिखा, श्याम कलानी के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं, रामानंद सागर के रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम कलानी बहुत अच्छी शख्सियत और सज्जन व्यक्ति थे, ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।

अरुण गोविल के अलावा रामायण में लक्ष्मण बने सुनील लहरी ने भी ट्वीट कर श्याम कलानी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, रामायण में हमारे सहयोगी श्याम कालानी के आकस्मिक निधन को सुनकर बहुत दुख और खेद है। रामायण में बालि और सुग्रीव की भूमिका निभाने वाले श्याम कलानी की आत्मा को भगवान दे, साथ ही इस दुख से निकलने में उनके परिवार को शक्ति दे।

श्याम सुंदर कलानी के भानजे कमल मदनानी ने बताया कि वह लंबे समय से कैंसर से लड़ाई लड़ रहे थे। दूरदर्शन के प्रसिद्ध धारावाहिक रामायण में सुग्रीव और बालि के किरदार से दर्शकों का दिल जीतने वाले श्याम सुंदर महाभारत में भीम का रोल भी किया था। श्याम सुंदर ने हीर-रांझा, छैला बाबू, त्रिमूर्ति फिल्म सहित जय हनुमान में भगवान हनुमान का किरदार भी निभाया था। श्याम सुंदर अपने पीछे अपनी पत्नी को छोड़ गए हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*