परोल पर बाहर आए रेपिस्ट राम रहीम ने सभा की, BJP मेयर आशीर्वाद लेने पहुंच गईं

ramrahim

रेपिस्ट राम रहीम ने कहा- आप सभी को बहुत आशीर्वाद, आप लोग देश को चमकाएं. आशीर्वाद लेने वालीं नेता रेनु बाला गुप्ता करनाल की मेयर हैं.

रेप और मर्डर का दोषी गुरमीत राम रहीम परोल पर जेल से बाहर आकर ‘सत्संग’ कर रहा है. बीते मंगलवार 18 अक्टूबर को गुरमीत ने उत्तर प्रदेश के बागपत से एक ‘वर्चुअल सत्संग’ किया, जिसमें हरियाणा के करनाल की मेयर रेनू बाला गुप्ता और बीजेपी के अन्य नेता मौजूद थे. इस दौरान डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम ने पंचायत चुनाव के उम्मीवार से कहा, ‘पूरा-पूरा आशीर्वाद आपके साथ है.’

इसका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें रेनू बाला गुप्ता डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख को ‘पिताजी’ कहकर संबोधित कर रही हैं. उन्होंने कहा,

‘पिताजी आपका आशीर्वाद बना रहे. और पहले भी आप करनाल आए थे और स्वच्छता का संदेश जो आपने दिया था, उससे करनाल आगे बढ़ा है. और आगे भी आप आकर करनाल को आगे बढ़ाएं. और सबको आशीर्वाद दें.’

 

गुरमीत राम रहीम को उसके परिवार के आवेदन पर 40 दिनों का परोल दिया गया है. उसे साल 2017 में दोषी ठहराया गया था. इससे पहले जून महीने में डेरा सच्चा सौदा प्रमुख को एक महीने का परोल मिला था. इससे पहले फरवरी महीने में उसे तीन हफ्ते का फरलो दिया गया था.

डेरा प्रमुख को ऐसे समय पर परोल दिया गया है, जब हरियाणा में पंचायत चुनाव होने वाले हैं. करनाल मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की विधानसभा सीट भी है. उन्होंने गुरमीत राम रहीम को परोल मिलने को ‘रूटीन प्रक्रिया’ और ‘एक दोषी का कानूनी अधिकार’ बताया है. हरियाणा के जेल मंत्री रंजीत सिंह ने भी इसी तरह की दलील दी है.

विपक्ष ने लगाए BJP पर आरोप

गुरमीत राम रहीम को अपनी दो महिला शिष्या का बलात्कार करने, एक पत्रकार की हत्या करने और एक पूर्व मैनेजर की हत्या की साजिश रचने का दोषी पाया गया था. उसे 15 अक्टूबर को परोल पर छोड़ा गया था. जेल से निकलकर वो अपने बागपत आश्रम गया था, जहां से उसने अपने अनुयायिओं के लिए एक विडियो मैसेज जारी किया था. इधर विपक्ष ने आरोप लगाया है कि गुरमीत राम रहीम को परोल देकर बीजेपी राजनीतिक फायदा उठाना चाह रही है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*