
यूनिक समय, मथुरा। कटरा बाजार स्थित रेलवे फाटक (समपार संख्या 344सी) को बंद करने की पूर्वोत्तर रेलवे की योजना के विरोध में राया संघर्ष समिति ने कदम तेज कर दिए हैं। गुरुवार को रेतिया बाजार स्थित बिहारी जी मंदिर में समिति की बैठक हुई, जिसमें रेलवे फाटक बंद होने से उत्पन्न होने वाली समस्याओं को लेकर चिंता जताई गई।
बैठक में यह निर्णय लिया गया कि संघर्ष समिति का एक प्रतिनिधिमंडल केंद्रीय रेलमंत्री से मिलकर इस विषय में ज्ञापन देगा और जनता की समस्याओं से उन्हें अवगत कराएगा। इसके लिए ग्यारह सदस्यीय टीम का गठन कर दिया गया है।
प्रतिनिधिमंडल न केवल रेलमंत्री से, बल्कि प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी, उत्तर रेलवे के जीएम, डीआरएम इज्जतनगर तथा अन्य राजनीतिक नेताओं से भी मुलाकात करेगा।
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी संघर्ष समिति के सदस्य जिलाधिकारी सीपी सिंह, सांसद प्रतिनिधि जनार्दन शर्मा, राज्यसभा सांसद तेजवीर सिंह और मांट के विधायक राजेश चौधरी को ज्ञापन सौंप चुके हैं।
इस बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रवाल सहित अरविंद शर्मा, राकेश बंसल, चंद्रप्रकाश अग्रवाल, अभिषेक पाराशर, विशाल पाराशर, आलोक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, अंकुर देवा प्रधान तथा मदन अग्रवाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि यह फाटक कस्बे की मुख्य जीवन रेखा है, इसके बंद होने से आवागमन और व्यापार बुरी तरह प्रभावित होगा। संघर्ष समिति ने फाटक को बंद करने की योजना रद्द करने की मांग दोहराई है।
Leave a Reply