राया को जाम से शीघ्र मिलेगी निजात:पूरन प्रकाश

शीघ्र सरकार बनायेगी फोर लेन मार्ग और बाइपास
मथुरा। ब्रज यातायात एवं पर्यावरण जनजागरूकता समिति उत्तर प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित के नेतृत्व में रविवार को समिति का एक प्रतिनिधिमंडल ने बलदेव विधानसभा क्षेत्र के विधायक पूरन प्रकाश से मुलाकात कर राया में लगने वाले जाम से क्षेत्रीय जनता को राहत दिलाने की मांग की।
प्रदेश अध्यक्ष विनोद दीक्षित ने विधायक पूरन प्रकाश को बताया राया कस्बे में रोजाना जाम लगता है। जाम के कारण मरीज समय से हॉस्पिटल नहीं पहुंच पाता, जिससे उसकी इलाज न मिलने से मौत हो सकती है। अब तक यहां के जाम के चलते कई मरीज या घायल अपनी जाम गंवा चुके हैं। प्रतिनिधिमंडल को विधायक पूरन प्रकाश ने अवगत कराया कि उनके द्वारा पूर्व में विधानसभा में राया में जाम की समस्या को उठाया जा चुका है। इसके लिए वे लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसके अलावा राज्य सरकार और केंद्र सरकार के साथ साथ जिला प्रशासन को अवगत कराया है। अब यह रोड केंद्र सरकार के अधीन हो चुका है। यह रोड नेशनल हाईवे है। केंद्र सरकार के द्वारा बनाया जाएगा। इस पर शीघ्र ही काम चालू होगा। जिससे लोगों को जाम से मुक्ति मिलेगी। यहां पर रेलवे के तीन फाटक जाम की समस्या और बढ़ा देते हैं क्योंकि ट्रेनों का आवागमन पहले से अधिक हो गया है। समय समय का फाटक बंद होता है। इस कारण भी अधिकतर जाम लगता है। इस समस्या को देखते हुए प्रशासन के द्वारा रोड के आस पास अतिक्रमण को हटाया जा चुका है और जाम की समस्या कम किया गया है। उन्होंने लोगों से अनुरोध किया कि वे यहां होकर अपने वाहन एक लाइन में चलाएंगे तो जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी। उनके वाहन जल्द निकल जाएंगे। उन्होंने कहा कि राया में शीघ्र ही बाईपास का निर्माण होगा और यहां पर फोर लाइन रोड का निर्माण शीघ्र ही होने जा रहा है। प्रतिनिधिमंडल में राहुल शर्मा, राजू गुप्ता, हेमंत अग्रवाल, बृजेश गुप्ता, दीपक शर्मा आदि उपस्थित थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*