
खेल डेस्क। आईपीएल के 39वें मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ डेल स्टेन की जबर्दस्त गेंदबाजी देख सभी हैरान रह गए।
पॉवरप्ले में स्टेन ने कहर बरपाती गेंदें फेंकी, जो तेज रफ्तार के साथ स्विंग हो रही थी। इन्हीं गेंदों ने चेन्नई सुपरकिंग्स के दो सबसे अच्छे बल्लेबाजों और धोनी के भरोसेमंद वॉटसन और सुरेश रैना का काम तमाम कर दिया।
डेल स्टेन ने पहले ही ओवर में वॉटसन का विकेट निकाला. डेल स्टेन की ये गेंद 140 किमी. प्रति घंटे से भी तेज रफ्तार की थी जो बाहर की ओर स्विंग होते हुए वॉटसन का विकेट ले उड़ी. गेंद ने वॉटसन के बल्ले का किनारा लिया और स्लिप में खड़े मार्कस स्टोयनिस ने कोई गलती नहीं की।
डेल स्टेन यही नहीं रुके, अगली ही गेंद पर उन्होंने सुरेश रैना को तेज रफ्तार यॉर्कर फेंकी, जो उनका विकेट ले उड़ी. रैना पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए. साल 2015 के बाद पहली बार रैना आईपीएल में शून्य पर आउट हुए।
Leave a Reply