Realme Narzo 80 Lite 4G भारत में हुआ लॉन्च, जबरदस्त बैटरी और कीमत मात्र ₹6,599 से शुरू

Realme Narzo 80 Lite 4G

यूनिक समय, नई दिल्ली। Realme ने भारत में अपने बजट स्मार्टफोन पोर्टफोलियो को और मजबूत करते हुए Realme Narzo 80 Lite 4G लॉन्च कर दिया है। यह फोन हाल ही में लॉन्च हुए Narzo 80 Lite 5G का किफायती 4G वर्जन है। खास बात यह है कि इसकी शुरुआती कीमत इफेक्टिव रूप से सिर्फ ₹6,599 रखी गई है, जिसमें ग्राहक को 700 रुपये का डिस्काउंट वाउचर भी मिल रहा है।

फोन में 6.74-इंच HD+ LCD डिस्प्ले है, जिसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और 180Hz टच सैंपलिंग रेट दी गई है। Realme का कहना है कि इस स्क्रीन का स्क्रीन-टू-बॉडी रेश्यो 90.4% है और यह 563 निट्स तक ब्राइटनेस देती है।

Realme Narzo 80 Lite 4G में Unisoc T7250 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर लगा है, जिसकी अधिकतम क्लॉक स्पीड 1.8GHz है। ग्राफिक्स के लिए इसमें Mali G57 MP1 GPU दिया गया है। यह फोन 6GB तक RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है, जिसे वर्चुअली 16GB तक बढ़ाया जा सकता है।

कैमरे की बात करें तो इसमें 13MP का प्राइमरी रियर कैमरा और 5MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। साथ ही इसमें AI Boost, Noise Reduction 2.0 और Smart Touch जैसे AI-बेस्ड फीचर्स भी दिए गए हैं।

फोन की सबसे खास बात है इसकी दमदार 6,300mAh बैटरी, जो 15W वायर्ड और 5W रिवर्स चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी का दावा है कि यह फोन एक बार चार्ज करने पर 20.7 घंटे तक YouTube चलाने में सक्षम है।

Realme Narzo 80 Lite 4G की कीमतें इस प्रकार हैं-

  • 4GB RAM + 64GB स्टोरेज: ₹7,299 (इफेक्टिव कीमत ₹6,599)
  • 6GB RAM + 128GB स्टोरेज: ₹8,299 (इफेक्टिव कीमत ₹7,599)

दो रंगों में आएगा फोन

Obsidian Black और Beach Gold। इसकी पहली फ्लैश सेल 28 जुलाई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी, जबकि ओपन सेल 31 जुलाई से शुरू होगी।

डिवाइस Android 15 पर आधारित Realme UI 6.0 पर चलता है और इसमें डुअल सिम सपोर्ट, Bluetooth 5.2, Wi-Fi 5, GPS और USB Type-C जैसे कनेक्टिविटी विकल्प मौजूद हैं। इसकी बॉडी IP54 रेटेड है और ArmorShell मिलिट्री ग्रेड प्रोटेक्शन के साथ आती है।

फोन का वजन 201 ग्राम है और इसकी मोटाई 7.94mm है। कुल मिलाकर, यह एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है उन यूज़र्स के लिए जो सीमित बजट में दमदार बैटरी और अच्छे फीचर्स वाला स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं।

ये भी पढ़ें:- iPhone 17 Series के दाम और मॉडल को लेकर बड़ा खुलासा, जानें कब होगा लॉन्च 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*