लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश बीजेपी में बगावत हो गई है। पूर्व राज्यसभा सांसद अजय प्रताप सिंह निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी के कार्यकर्ताओं की अनदेखी कर बाहरी को टिकट दिया गया है।बता दें कि सीधी लोकसभा सीट से इस बार बीजेपी ने डॉ. राजेश मिश्रा को प्रत्याशी बनाया है। यह उनका दूसरा चुनाव है। इससे पहले, उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ा था।
राजेश मिश्रा ने अपना सियासी सफर बसपा से शुरू किया था। उन्होंने 2018 में सीधी से विधानसभा चुनाव लड़ा, लेकिन हार का सामना करना पड़ा। उसके बाद वे 2009 में बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने 2023 में सीधी से विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई थी, लेकिन बीजेपी ने टिकट नहीं दिया। इससे नाराज होकर उन्होंने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया था।
BJP releases its second list of candidates for the upcoming Lok Sabha elections pic.twitter.com/bpTvxfMkDr
— ANI (@ANI) March 13, 2024
बीजेपी ने अबतक उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी की है। पहली लिस्ट में 195, जबकि दूसरी लिस्ट में 72 उम्मीदवारों का नाम शामिल है। इसमें मध्य प्रदेश भी शामिल है। दूसरी लिस्ट में बालाघाट से भारती पारधी, छिंदवाड़ा से विवेक बंटी साहू, उज्जैन से अनिल फिरोजिया, धार से सावित्री ठाकुर और इंदौर से शंकर लालवानी को टिकट दिया गया है।
Leave a Reply