
लोगों से बनवाने को लिये जा रहे हैं दो सौ से ढाई सौ रुपये
— उप डाक पाल को सौंपा ज्ञापन, कार्यवाही की मांग
वृंदावन(मथुरा)। नगर निगम चौराहा स्थित पोस्ट ऑफिस में बनाए जा रहे आधार कार्ड के एवज में सुविधा शुल्क लिए जाने की शिकायतें बढने लगी हैं। इससे धर्मनगरी के लोगों का आक्रोश बढता जा रहा है। रालोद के कार्यकर्ताओं ने महानगर संयोजक ताराचंद गोस्वामी के नेतृत्व में नगर के पोस्ट आफिस पहुंचकर उप डाकपाल को ज्ञापन सौंपा कर आधार कार्ड बनाने में आ रही असुविधाओं को दूर करने की मांग करते हुए दोर्षियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
वृंदावन नगर के लोगों की शिकायत थी कि यहां के डाकघर में दो सौ से ढाई सौ रुपये लेकर आधार कार्ड बनाये जा रहे हैं। उनकी शिकायत सुनने को कोई तैयार नहीं है। महानगर रालोद के कार्यकर्ताओं ने पार्टी के महानगर संयोजक ताराचंद गोस्वामी के नेतृत्व में मंगलवार को स्थानीय डाकघर कार्यालय पहुंचकर आधार कार्ड बनवाने में बरते जा रहे भ्रष्टाचार को रोकने की मांग करते हुए प्रदर्शन किया। श्री गोस्वामी ने उप अधीक्षक पवन गौतम को एक सूत्रीय ज्ञापन सौपकर दोषियों के विरूद्ध कार्यवाही की मांग की।
रालोद महानगर संयोजक ने बताया कि लोगों से आधार कार्ड बनवाने के एवज में 200—250 रुपये सुविधा शुल्क वसूला जा रहा है। इसके खिलाफ रालोद ने आवाज उठाई है। उप अधीक्षक पवन गौतम ने ज्ञापन लेने के बाद बताया कि नये आधार कार्ड नि:शुल्क बनाये जा रहे हैं, सिर्फ आधार कार्डो के संशोधन या दोबारा बनवाने पर शासन के नियमानुसार 50 रुपया शुल्क लिया जा रहा है। जिसके एवज में उपभोक्ता को रसीद भी दी जा रही है। यदि कोई अधिक रुपये लेकर आधार कार्ड बना रहा है तो वे इसकी जांच करेंगे।
ज्ञापन देने वालों पवन शर्मा, अनु शर्मा, सोनू पंडित, सुरेश घाट वाला, अर्जुन पंडित, रमन लाल, धर्मसिंह,राहुल, लल्ला मास्टर,रवि, सुल्लतान सिंह, लोकेश शर्मा, आरिफ मौ0, दीना सिंह आदि थे।
Leave a Reply