
यूनिक समय, नई दिल्ली। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) आज 8 मई 2025 को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 का परिणाम घोषित करने जा रहा है। बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा दोपहर 3:15 बजे रीट रिजल्ट 2024 जारी करेंगे। इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं।
राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) 2024 में उत्तीर्ण होने के लिए सामान्य वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को कम से कम 60 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य होगा। हालांकि राज्य सरकार ने सामाजिक न्याय के तहत कई वर्गों को न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों में राहत दी है।
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के सचिव एवं रीट समन्वयक महेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि जनजाति बहुल क्षेत्र (टीएसपी) में निवासरत अनुसूचित जनजाति (एसटी) एवं सहरिया जनजाति के अभ्यर्थियों के लिए 36 प्रतिशत अंक ही पर्याप्त होंगे।
इसके अलावा, निम्नलिखित श्रेणियों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंक इस प्रकार हैं:
- अनुसूचित जाति (एससी), अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी), सबसे पिछड़ा वर्ग (एमबीसी), आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस): 55 प्रतिशत अंक
- विधवा और परित्यक्त महिलाएं (सभी श्रेणियों में) और भूतपूर्व सैनिक: 50 प्रतिशत अंक
- विकलांग उम्मीदवार: 40 प्रतिशत अंक
रीट रिजल्ट 2024 कैसे चेक करें:-
- सबसे पहले reet2024.co.in या rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं।
- होम पेज पर ‘REET RESULT 2024’ लिंक पर क्लिक करें।
- अब आपकी स्क्रीन पर रिजल्ट पीडीएफ खुल जाएगी।
- CTRLl+F के साथ पीडीएफ में अपना नाम या रोल नंबर खोजें।
- रिजल्ट डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
Leave a Reply