मथुरा में सीबीएसई के परीक्षा केंद्र की लिस्ट जारी ​

मथुरा। जनपद में सी0बी0एस0ई0 2019 की परीक्षा हेतु कुल 15 सेन्टर बनाये हैं जिनमें से 1 नया परीक्षा केन्द्र बना है। जिनमें 10 नगर क्षेत्र व 5 जिले में स्थित हैं। यह केन्द्र हैं- अमरनाथ विद्या आश्रम, केन्द्रीय विद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, श्रीजी बाबा स0वि0म0, डी0पी0एस0 रिफाइनरी, सैंट डॉमिन्स, सैंट पॉल चन्द्रपुरी, मदन मोहन कलावती चन्द्रावली, कान्हा माखन, मथुरा नगर, परमेश्वरी देवी धानुका, हनुमान प्रसाद धानुका वृन्दावन, सरस्वती विद्या मन्दिर, विद्यादेवी जिंदल, एम0डी0 जैन कोसीकलां, आर्केडियन पब्लिक स्कूल नौहझील। सभी परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों की व्यवस्था सम्बन्धी बैठक कार्डिनेशन सेन्टर श्रीजी बाबा सरस्वती विद्या मन्दिर में हुई। जिसमें परीक्षाओं को कुश् ालता पूर्वक सम्पन्न करने पर वार्ता हुई। सी0बी0एस0ई0 के जिला कॉर्डीनेटर डॉ0 अजय शर्मा प्राचार्य ने बताया कि मथुरा जिले से कक्षा 10 में 9962 एवं 12 में 7608 कुल 17570 परीक्षार्थी परीक्षा में सहभागी हो रहे हैं। सभी केन्द्रां पर सुर क्षा व्यवस्था करने का जिला प्रशासन से आग्रह किया जा चुका है। अधिक जानकारी के लिए डा. राकेश चतुर्वेदी से मो.9412173760 पर संपर्क कर सकते हैं।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*