नई दिल्ली। रिलायंस आज यानी 5 सितंबर को जियो फाइबर लॉन्च करने वाला है. पहले इसका नाम जियो गीगाफाइबर था, जिसे बाद में बदलकर जियो फाइबर कर दिया गया. माना जा रहा है कि इसके लॉन्च से ब्रॉडबैंड सेवाओं में एक बड़ा बदलाव आएगा. रिलायंस जियो फाइबर के लॉन्च की घोषणा 12 अगस्त को रिलायंस इंडस्ट्रीज़ एनुअल जनरल मीटिंग (एजीएम) में की गई थी।
ऐसे करें रजिस्ट्रेशन-
रिलायंस जियो फाइबर का कनेक्शन पाने के लिए आपको पहले रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगा. नीचे दिए गए प्रोसेस को अपनाकर रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है-
- रिलायंस जियो की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं.
- जियो फाइबर कनेक्शन के लिए अपना एड्रेस एंटर करें.
- पूछे गए डिटेल को एंटर करें.
- ‘Generate OTP’ पर क्लिक करें.
- फोन पर रिसीव की गई ओटीपी को एंटर करें.
- आपके द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी की वैधता की जांच के लिए रिलायंस जियो का एक्ज़ीक्यूटिव आपको विज़िट करेगा.
क्या हैं प्लान/ऑफर्स
रिलायंस जियो की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के हिसाब से अभी तक इसके प्लान्स और ऑफर्स के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. सिर्फ ये बताया गया है कि करंट ऑफर के रूप में प्रिव्यू ऑफर है जोकि 100Mbps तक की अल्ट्रा हाई इंटरनेट स्पीड देता है. इस प्रिव्यू ऑफर के लिए कोई इन्सटॉलेशन चार्जेज़ नहीं है और इसके लिए 2500 रुपये का रिफंडेबल सिक्योरिटी चार्ज लिया जाएगा. अभी जियो फाइबर की प्रीपेड सर्विसेज़ ही मिल पाएंगी. पोस्ट पेड सेवाओं को बाद में लॉन्च किया जाएगा.
JioFiber की घोषणा के दौरान फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बात की गई थी जिसे 2020 तक लॉन्च करने की योजना है. लॉन्च के वक्त रिलायंस इंडस्ट्रीज़ के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा था, ‘यह पहली बार है कि हम नई मूवी को देखने का कॉन्सेप्ट लेकर आ रहे हैं. प्रीमियम जियो फाइबर कस्टमर्स अब अपने लिविंग रूम में बैठकर रिलीज़ होने वाले दिन ही मूवी देख सकेंगे.’
Leave a Reply