गणतंत्र दिवस: 71वें गणतंत्र दिवस पर दुनिया ने देखी भारत की ताक़त, PM मोदी ने शुरू की नई परंपरा, देखें-

71वें गणतंत्र दिवस को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत का दम भी देखा. इसके साथ ही देश के कई राज्यों की झाकियां भी दिखाई गईं.

इस गणतंत्र दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 48 साल पुरानी परंपरा को तोड़ते हुए एक नई परंपरा की शुरुआत कर दी है. दरअसल, हर साल युद्धवीरों की शहादत को सलाम करने के लिए इंडिया गेट स्थित अमर जवान ज्योति जाया जाता था.

लेकिन इस बार पीएम मोदी वहां नहीं गए, बल्कि हाल ही में नवनिर्मित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी है. इस मौके पर देश के पहले सीडीएस के अलावा तीनों सेनाओं के प्रमुखों ने उनकी अगवानी की.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ध्वजारोहण कर समारोह की शुरुआत की. गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और विदेश मंत्री एस. जयशंकर समेत मोदी सरकार के ज्यादातर मंत्री इस मौके पर मौजूद रहे. इसके अलावा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और एच डी देवेगौड़ा, कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद भी उपस्थित थे.

पारंपरिक कुर्ता पजामा और जैकेट पहने हुए मोदी बाद में राजपथ पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्य अतिथि से मुलाकात की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भगवा पगड़ी पहनी हुई थी. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई.

71वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसरानो रहे. ये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राजपथ पहुंचे. बोलसरानो भारत के चार दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत आए थे. बतादें कि पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसरानो को नवंबर में ब्राजील में 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान आमंत्रित किया था.

इस ख़ास मौके पर 22 झांकियां प्रदर्शित की गई, जिनमें से 16 विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की थीं और छह मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की थीं. इनमें जम्मू कश्मीर की झांकी ‘बैक टू विलेज’ सबसे खास रही.

राजपथ पर वायुसेना के सुखोई 30एमकेआई विमान ने 900 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से उड़ान भरी. पांच जगुआर विमानों ने 780 किमी प्रति घंटे की गति से राजपथ पर उड़ान भरी. नौसेना के डोर्नियर विमानों ने आकाश में शौर्य का प्रदर्शन किया. वहीं भारतीय वायुसेना में हाल ही में शामिल किए गए हेवीलिफ्ट हेलीकॉप्टर चिनूक और अटैक हेलीकॉप्टर अपाचे ने भी पहली बार फ्लाईपास्ट में हिस्सा लिया.

वहीँ इस बार गणतंत्र दिवस पर नारी शक्ति का भी एक अलग अंदाज देखने को मिला. कैप्टन तानिया शेरगिल ने राजपथ पर परेड का नेतृत्व किया. तान्‍या सैन्य बैकग्राउंड से आती हैं. सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन तान्या पंजाब के होशियारपुर से हैं. वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की महिला बाइकर्स ने अपने साहसिक करतब से लोगों का दिल जीत लिया. सीआरपीएफ की इन बाइकर्स को ‘महिला डेयरडेविल्स’ के नाम से जाना जाता है.

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*