71वें गणतंत्र दिवस को पूरे देश में हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत का दम भी देखा. इसके साथ ही देश के कई राज्यों की झाकियां भी दिखाई गईं.
पारंपरिक कुर्ता पजामा और जैकेट पहने हुए मोदी बाद में राजपथ पहुंचे और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और मुख्य अतिथि से मुलाकात की. इस मौके पर प्रधानमंत्री ने भगवा पगड़ी पहनी हुई थी. राष्ट्रीय ध्वज फहराने के दौरान बैंड ने राष्ट्रगान बजाया और 21 तोपों की सलामी दी गई.
71वें गणतंत्र दिवस के मुख्य अतिथि ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसरानो रहे. ये राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ राजपथ पहुंचे. बोलसरानो भारत के चार दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार को भारत आए थे. बतादें कि पीएम मोदी ने ब्राजील के राष्ट्रपति जायर बोलसरानो को नवंबर में ब्राजील में 11 वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के दौरान आमंत्रित किया था.
इस ख़ास मौके पर 22 झांकियां प्रदर्शित की गई, जिनमें से 16 विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों की थीं और छह मंत्रालयों, विभागों और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) की थीं. इनमें जम्मू कश्मीर की झांकी ‘बैक टू विलेज’ सबसे खास रही.
वहीँ इस बार गणतंत्र दिवस पर नारी शक्ति का भी एक अलग अंदाज देखने को मिला. कैप्टन तानिया शेरगिल ने राजपथ पर परेड का नेतृत्व किया. तान्या सैन्य बैकग्राउंड से आती हैं. सेना के सिग्नल कोर में कैप्टन तान्या पंजाब के होशियारपुर से हैं. वहीं केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की महिला बाइकर्स ने अपने साहसिक करतब से लोगों का दिल जीत लिया. सीआरपीएफ की इन बाइकर्स को ‘महिला डेयरडेविल्स’ के नाम से जाना जाता है.
Leave a Reply