रंगोत्सव को लेकर लखनऊ से समीक्षा, पर्यटन प्रमुख सचिव ने वेबीनार के माध्यम से बैठक ली

ब्यूरो प्रमुख
यूनिक समय, मथुरा/ लखनऊ। बृज के रंगोत्सव को लेकर यूपी सरकार पूरी तरह से तैयार दिखाई दे रही है। उप्र शासन के पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम ने रंगोत्सव 2021 की तैयारियों के संबंध में वेबीनार के माध्यम से बैठक आहूत की गई। इसमें कई बिंदुओं पर चर्चा की गई।

बैठक में पर्यटन सचिव/महानिदेशक एनजी रविकुमार, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के मुख्य कार्यपालक अधिकारी नगेंद्र प्रताप सिंह, एडीेएम (वित्त/राजस्व), एडीएम (प्रशासन), एसपी देहात, उप जिलाधिकारी गोवर्धन के अतिरिक्त सम्बन्धित विभागों के अधिकारी शामिल हुए। लखनऊ से रंगोत्सव की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उप्र शासन के पर्यटन प्रमुख सचिव मुकेश कुमार मेश्राम एवं पर्यटन सचिव/महानिदेशक एनजी रविकुमार ने लोक निर्माण विभाग को बेरीकेडिंग, पार्किंग स्थलों का निर्माण आदि कार्यों को समयबद्ध रूप से सम्पादित कराने, नगर पंचायत को यात्रियों की संख्या को देखते हुए पर्याप्त मात्रा में टॉयलेट्स एवं पेयजल की समुचित व्यवस्था कराने, साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने, खोया-पाया केन्द्र एवं सहायता बूथ संचालित करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत राज अधिकारी को मेला क्षेत्र में व्यापक सफाई का प्रबन्ध, प्रिया कुण्ड की सफाई एवं मरम्मत आदि कार्य समय से सम्पादित कराने, श्रद्धालुओं की सुविधा के दृष्टिगत पार्किंग स्थलों का चिन्हांकन एवं आवश्यक व्यवस्थाओं के अतिरिक्त ट्रैफिक प्लान बनाने, जर्जर इमारतों को चिन्हित करने के निर्देश दिया।

अतिरिक्त भवनों की कंडीशन के हिसाब से यात्रियों के बैठने की संख्या निर्धारित करने, स्वास्थ्य विभाग को पर्याप्त मात्रा में स्वास्थ्य सेवाओं का प्रबन्धन सुनिश्चित करने, खाद्य सुरक्षा विभाग को मिलावटी खाद्य पदार्थो की बिकी रोकने, विद्युत विभाग को मेला क्षेत्र में जर्जर पोल एवं ढीले तारों को बदलते हुए सुचारू विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने, परिवहन निगम को पर्याप्त संख्या में अच्छी कंडीशन की बसों का संचालन सुनिश्चित करने, सिंचाई विभाग को गोवर्धन ड्रेन की व्यापक सफाई करने के निर्देश दिए गये।

उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के माध्यम से किए जाने वाले कार्य- यथा सांस्कृतिक मंच निर्माण, साज-सज्जा, प्रवेश द्वारों का निर्माण, सांस्कृतिक कार्यकम आदि कार्य समयबद्ध रूप से कराने की अपेक्षा की गई ।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*