ट्रेफिक पुलिस कर्मी हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे
मथुरा। जनपद में चल रहे सड़क सुरक्षा सप्ताह के समापन के अवसर पर शनिवार को महानगर की सड़कों पर ट्रेफिक पुलिस ने बाइक रैली के माध्यम से वाहन चालकों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक किया गया। रैली का शुभारंभ एसएसपी शलभ माथुर ने हरी झंडी दिखाकर किया।
बतादें कि 17 जून से 22 जून तक आयोजित होने वाले सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत प्रतिदिन परिवहन विभाग एवं यातायात विभाग के द्वारा संयुक्त रूप से विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर वाहन चालकों को सड़क हादसों के प्रति जागरूक किया गया। इसी क्रम में शनिवार को इस सप्ताह के समापन के अवसर पर ट्रेफिक पुलिस ने वाहन रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से प्रारंभ हुई इस वाहन रैली का शुभारंभ जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। कलेक्ट्रेट के मुख्य द्वार से प्रारंभ हुई यह वाहन रैली टैंक चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा, बीएसए रोड,भूतेश्वर होकर गोवर्धन चौराहा पहुंचकर संपन्न हुई। इस दौरान पुलिस कर्मी हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर चल रहे थे।
Leave a Reply