लगातार हो रही बारिश से हो रहा जलभराव, खतरनाक हुई सड़कों से हो रहे हादसे
पिछले चार दिन से लगातार हो रही बारिश से शहर में हुए जलभराव ने सड़कों को जख्मी कर दिया है। कहीं गहरे गड्ढे हो गए हैं तो कहीं सड़क धंस गई है। इसकी वजह से लोग हादसों का शिकार हो रहे हैं। कई मोहल्लों में जमीन धंसने से वहां बनी इमारतों पर संकट खड़ा हो गया है। इससे लोग दहशत में हैं।
बारिश की वजह से कई इलाकों में जलभराव हो गया। रोड पर पानी भरने से दोनों लेन बाधित हो गई। इसकी वजह से जाम लगा रहा। कई इलाकों में जलभराव होने लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अतिरिक्त शहर में नालों को किनारे बनी बस्तियों और निचले में इलाकों में जलभराव होने से लोगों में घरों में पानी घुस गया। देर शाम तक लोग जलनिकासी के लिए जद्दोजहद करते रहे।
लगातार हो रहे जलभराव से सड़कों का बुरा हाल गया है। आवास विकास कालोनी में सड़कों में गिट्टियां निकल रही हैं। इससे दोपहिया वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। करीब तीन करोड़ रुपये की लागत बनी रोड पर कुछ दिन पहले खुदाई की थी वहां दिक्कत हो हो रही है इसके अतिरिक्त बारिश की वजह से कई स्थानों पर गड्ढे हो गए हैं। जिला अस्पताल के पास सड़क का गड्ढे से लोग परेशान हैं।
Leave a Reply