Rohit Sharma: टी20 के बाद वनडे और टेस्ट क्रिकेट को भी अलविदा कहेंगे रोहित शर्मा? रिटायरमेंट पर हिटमैन ने तोड़ी चुप्पी

वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने टी20I से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. रोहित शर्मा 37 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, ऐसे में वो अब कितने सालों तक इंटरनेशनल क्रिकेट खेल पाते हैं ये सबसे बड़ा सवाल है. हालांकि रोहित ने साफ कर दिया है कि वो अभी रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं.रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने पिछले महीने टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता था. 29 जून को ब्रिजटाउन के केंसिंग्टन ओवल में खेले गए फाइनल मुका… मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 7 रनों से पराजित किया. भारतीय टीम ने दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप अपने नाम किया. इससे पहले उसने 2007 के सीजन में भी यह खिताब जीता था.

भारत की खिताबी जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था. अब टी20 इंटरनेशनल से रिटायरमेंट  के बाद रोहित शर्मा के वनडे और टेस्ट करियर पर भी बात की जा रही है. रोहित शर्मा 37 साल से ज्यादा के हो चुके हैं, ऐसे में वो अब कितने सालों तक इंटरनेशनल … क्रिकेट खेल पाते हैं ये सबसे बड़ा सवाल है. रोहित वेस्टइंडीज में विश्व कप जीतने के बाद से ब्रेक पर हैं और श्रीलंका के खिलाफ तीन वनडे मैच भी नहीं खेलेंगे.हालांकि अब रोहित ने साफ कर दिया है कि वो हाल-फिलहाल रिटायरमेंट नहीं लेने वाले हैं और फैन्स उन्हें अभी खेलते हुए देखेंगे.

रविवार को डलास में एक के दौरान रोहित से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा गया था. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह ऐसे शख्स नहीं हैं जो बहुत आगे के बारे में सोचते हैं, लेकिन अभी भी उनमें बहुत कुछ बाकी है. रोहित ने कहा, ‘मैंने अभी कहा. मैं इतनी दूर तक नहीं सोचता. इसलिए निश्चित से आप मुझे कुछ समय तक खेलते हुए देखेंगे  के दौरान रोहित से रिटायरमेंट से जुड़ा सवाल पूछा गया था. भारतीय कप्तान ने कहा कि वह ऐसे शख्स नहीं हैं जो बहुत आगे के बारे में सोचते हैं, लेकिन अभी भी उ…

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*