रोहित शर्मा के हाथ-पांव चलने ‘बंद’, अचानक भारतीय कप्तान को ये हुआ क्या?

rohit-sharma

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा पिछले काफी समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं, पाकिस्तान के खिलाफ पहले मुकाबले में भी उनका बल्ला नहीं चला.

रोहित शर्मा…वो बल्लेबाज जिसके नाम से ही गेंदबाज कांपते हैं. वो खिलाड़ी जिसने वनडे में 3 दोहरे शतक लगाए हैं, जिसके नाम टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा चार शतक हैं लेकिन आज वही रोहित शर्मा अचानक बदल चुके हैं. ना उनके पांव चल रहे हैं, ना हाथ. चौंकिए नहीं ये बात बिल्कुल 100 फीसदी सच है. अगर आपने टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखी होगी तो आपने भी यही महसूस किया होगा कि रोहित शर्मा कहीं ना कहीं सहमे हुए थे. ना उनके हाथ पहले की तरह चल रहे थे और फुटवर्क का तो कोई नामोनिशान ही नहीं था.

अब सवाल ये है कि रोहित शर्मा को हुआ क्या है? आखिर रोहित शर्मा इतने बदल क्यों गए हैं? क्यों 22 गज की पट्टी पर अपने बल्ले की धमक दिखाने वाला आखिर रन क्यों नहीं बना रहा है? रोहित शर्मा को क्यों अचानक गेंदबाज इतना तंग करने लगे हैं? क्यों भारतीय कप्तान विकेट पर नहीं टिक पा रहे?

रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ सहमे हुए थे?

हिटमैन के नाम से मशहूर रोहित शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ आत्मविश्वास से लबरेज नजर नहीं आ रहे थे. शाहीन शाह अफरीदी की गेंद पर उन्होंने जिस तरह के शॉट्स खेले वो सच में हैरान करने वाले रहे. रोहित ने अपनी दूसरी गेंद पर कवर ड्राइव खेला जिसमें उन्हें दो रन तो मिले लेकिन इस शॉट के दौरान उनके ना पांव चले और ना ही उनके हाथ बिजली की रफ्तार से चले. दूसरे ओवर में केएल राहुल के आउट होने के बाद रोहित शर्मा और ज्यादा दबाव में दिखे.

शाहीन शाह अफरीदी के दूसरे ओवर में रोहित और ज्यादा डिफेंसिव नजर आए और फिर भारतीय पारी के चौथे ओवर में रोहित ने हारिस रऊफ को अपना विकेट दे दिया. हारिस की रफ्तार और बाउंस पर रोहित ने स्लिप में खड़े इफ्तिखार को कैच थमा दिया. 20 मिनट तक बल्लेबाजी करने वाले रोहित शर्मा ने 7 गेंद में सिर्फ 4 रन बनाए और जिस तरह से वो पैवेलियन लौटे वो सच में टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.

रोहित शर्मा की फॉर्म खराब

आपको बता दें रोहित शर्मा की फॉर्म खराब चल रही है. पिछली 9 पारियों में उनके बल्ले से एक अर्धशतक नहीं निकला है. साथ ही वो दो बार शून्य पर आउट हुए हैं. वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुए वॉर्मअप मैच में भी रोहित 3 रन बना सके थे और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्मअप मैच में उन्होंने 15 रन बनाए थे. उस मुकाबले में भी उनका स्ट्राइक रेट काफी कम था. साफ है रोहित अच्छी फॉर्म में नहीं हैं और अगर टीम इंडिया को टी20 जीतना है तो फिर इस खिलाड़ी का चलना जरूरी है. अब देखना ये है कि कैसे रोहित शर्मा वापसी करते हैं?

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*