राम बरात के मार्ग के वाहनों के रूट हों तय: नवरात्रि तथा दशहरा पर्व पर सभी व्यवस्थायें रहेंगी सुदृंढ़: डीएम

वरिष्ठ संवाददाता
यूनिक समय, मथुरा । जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय ने  श्री रामलीला महोत्सव, नवरात्रि तथा दशहरा पर्व के संबंध में  कलेक्ट्रेट  सभागार में बैठक ली। बैठक में कमेटी के सदस्यों ने अवगत कराया  कि रामलीला के त्योहार पर वाहनों के संचालन का रूट निर्धारित कर दिया जाए, जिससे श्रीराम बारात को निकलने वाले रास्तों में जाम न लगे। रूट में आने वाले तारों को ठीक  कराया जाए। जिलाधिकारी ने सभी मजिस्ट्रेट एवं पुलिस अधिकारी को यातायात व्यवस्था को सुचारू रखते हुए पहले से प्लान एवं स्वच्छता के लिए नगर निगम से सफाई व्यवस्था के साथ-साथ रास्ते को गड्ढामुक्त करने के निर्देश दिए। मनोरंजन कर अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लटकी केबेलो को ऊंचा तथा एकत्रित किया जाए। विद्युत के तार कई जगहों पर अव्यवस्थित हैं और कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर भी यात्रा वाले रास्तों पर रखे हैं जिनको व्यवस्थित तथा ट्रांसफार्मर एवं इलेक्ट्रिक पोलो को प्लास्टिक रैपिंग करने के निर्देश विद्युत विभाग के अधिकारियों को दिए गए। ।

जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारियों, नगर मजिस्ट्रेट, एसपी सिटी, नगर निगम, विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी आदि विभाग टीम बनाकर पुलिस विभाग के साथ यात्रा निकलने वाले रास्तों को देख लें और सर्वे करते हुए सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करा ले। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारी तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस को निर्देश दिए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में बैठक करें और गणमान्य व्यक्तियों के साथ समन्वय स्थापित कर श्री रामलीला महोत्सव की व्यवस्थाओं को दुरूस्त कराएं। नगर निगम, जिला पंचायतराज विभाग अपने-अपने क्षेत्रों में साफ-सफाई कराना सुनिश्चित करें।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों से कहा कि यात्रा के रास्तों को पैदल गश्त करके निरीक्षण कर लें तथा आवश्यकतानुसार अतिक्रमण को हटवाए। उन्होंने बताया कि सम्पूर्ण यात्रा की वीडियोग्राफी होगी, ड्रोन से निरंतर निगरानी रखी जाएगा तथा सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। प्रमुख क्षेत्रों व चौराहों पर सीसीटीवी द्वारा मॉनिटरिंग की जाएंगी।

बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दूबे, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडेय, एसपी सिटी, एसपी ग्रामीण, एसपी ट्रैफिक, एसपी सुरक्षा, नगर मजिस्ट्रेट, समस्त उप जिलाधिकारी व क्षेत्राधिकारी छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा व महावन, नगर निगम, विद्युत, जल निगम, लोक निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*