बैंक के कैश केबिन में घुस 2.95 लाख रूपए की चोरी, सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर के गुलावठी ब्रांच में चोरी का मामला सामने आया है। बैंक में हुई चोरी की यह घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। पड़ताल के दौरान सामने आया सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में चोर बेखौफ होकर इस वारदात को अंजाम दे रहा है और बड़े आराम से 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर वह फरार हो जाता है। मामले में गुलावठी पुलिस केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार बुलंदशहर में स्थित इंडियन ऑयल कार्पोरेशन का गोपाल सर्विस स्टेशन स्थित है। रोजाना की तरह ही पेट्रोल पंप के मैनेजर अमित कंसल कैश जमा करने के लिए बैंक पहुंचे हुए थे। उन्होंने कैश केबिन में जाकर कैशियर के पास में खड़े वर्दीधारी को वाउचर दिया और 2000 के नोटों की 2 गड्डियां भी दे दीं। इस बीच बाकी नोटों की गड्डियों को पीछे कैश केबिन की टेबल पर ही रख दिया गया। मौका पाकर वहां पर एक युवक घुसा और टेबल पर रखे 2 लाख 95 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। इस मामले की जानकारी लगते ही वहां पर हड़कंप मच गया।

इस मामले में तत्काल ही पेट्रोल पंप के मैनेजर के द्वारा अपने मालिक मूलचंद अग्रवाल को भी सूचना दी गई। बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों को चेक किए जाने पर गले में गमछा डाले बदमाश अन्य लोगों के साथ नजर आया। उसी के द्वारा कैश केबिन में घुसकर नगदी उड़ाने की इस घटना को अंजाम दिया गया। इस मामले में तत्काल ही पुलिस को जानकारी भी दी गई। गुलावठी पुलिस मामले में केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए प्रयास जारी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर खोजबीन की जा रही है।

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*